हरिद्वार. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. हरिद्वार हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हरिद्वार पुलिस ने उन्हें नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने धर्म संसद में भड़काऊ भाषण दिया था. जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने को लेकर हरिद्वार नगर कोतवाली में केस दर्ज है. इस मामले की जांच SIT कर रही है. बता दें कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में 4 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज है. जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
हरिद्वार हेट स्पीच का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. इस मामले में शीर्ष अदालत ने हरिद्वार और दिल्ली में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच देने वाले लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर यह आदेश दिया है. इसके बाद उत्तराखंड पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी चल रही जांच में दो नामजद आरोपियों और कम से कम 12गवाहों के बयान दर्ज किए.
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विशेष जांच टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में अब तक पांच में से दो आरोपियों से पूछताछ की गई है. उनके बयान बुधवार को दर्ज किए गए थे. इसके अलावा एसआईटी ने मामले के शिकायतकर्ताओं समेत गवाह के तौर पर 12 और लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं. पुलिस शेष तीन अन्य आरोपियों से जल्द ही पूछताछ करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के चुनाव 4 दिसंबर को हरिद्वार में
जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
IRCTC का शानदार ऑफर, सस्ते में घूमें हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी
ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव 4-5 सितम्बर को हरिद्वार में
हरिद्वार में मांस प्रतिबंध मामले में हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, क्या राज्य तय करेगा लोगों की पसंद
Leave a Reply