ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के चुनाव 4 दिसंबर को हरिद्वार में

ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के चुनाव 4 दिसंबर को हरिद्वार में

प्रेषित समय :17:37:41 PM / Fri, Dec 3rd, 2021

जयपुर. देश के 29 राज्यों में अपने संबद्ध राज्य संगठनों, सैकड़ों जिला व खंड इकाइयों की एकजुट संयुक्त पहल और देश के ब्राह्मणों के प्रतिनिधि व प्रभावी संगठन ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की साधारण सभा की बैठक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 4 व 5 दिसंबर को श्री जयराम आश्रम भूपतवाला हरिद्वार उत्तराखंड में होने जा रहे हैं, जिसमें देशभर के राज्य प्रतिनिधि अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे, फेडरेशन के महामंत्री डॉ प्रदीप ज्योति ने बताया कि निर्वाचन हेतु फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीभगवान शर्मा को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है और एडवोकेट केसी दवे तथा एडवोकेट पंकज मिश्रा को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, जिनकी देखरेख में चुनाव होंगे, 4 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष पंडित भंवर लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी एवं इसके बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी, 5 दिसंबर को साधारण सभा की बैठक एवं कार्यकारिणी बैठक का आयोजन होगा जिसमें वार्षिक कार्य योजना 2021-22 और 2022-23 के बजट की प्रक्रिया पूर्ण होगी. फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव हेतु सभी राज्यों से प्रतिनिधियों का चयन कार्यकारिणी व साधारण सभा के लिए राज्य संगठन इकाइयों द्वारा किया जाता है और राज्यों के चुने प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व कार्यकारिणी का चुनाव करते हैं.

डॉ ज्योति ने बताया कि फेडरेशन का लक्ष्य समाज जनों को एकजुट कर सामाजिक सशक्तिकरण करने के साथ ही समाज जनों में समन्वय व सहयोगात्मक व्यवस्थाएं कायम करवाना रहा है. उन्होंने कहा कि फेडरेशन ब्राह्मण समाज का एक मंच है जहां समाज की बात अपने लोगों के साथ सांझा कर सकते हैं और इसके माध्यम से समाज जन एक दूसरे को सहयोग भी कर सकते हैं. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, विकास, आर्थिक कार्यक्रम से लेकर जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े विषय पर फेडरेशन के मंच पर संवाद हो सकता है और उपयोगी सुझाव को सक्षम स्तर पर पहुंचाने के लिए राहत कार्य प्रबंधन का प्रयास किया जा रहा है. 

फेडरेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रमुख पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने हरिद्वार में आयोजन की स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बेहतर प्रबंधन के लिए आश्वस्त किया हैें. वे पूर्व में हरिद्वार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करवा चुके हैं.

अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले ब्राह्मण फेडरेशन के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित भंवरलाल शर्मा एवं महामंत्री डॉ प्रदीप ज्योती के नेतृत्व में संगठन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की है और ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के साथ ही सर्व समाज के लिए भी सामूहिक प्रयास किए हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ब्राह्मण फेडरेशन के संवाद में समाज सशक्तिकरण पर चर्चा, एकजुट हो, संगठित होकर आगे बढ़े!

शेखर शुक्ला पंजाब ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बने, ब्राह्मण फेडरेशन ने बधाई दी

ब्राह्मण फेडरेशन ने ब्राह्मण बंधु कोटाशंकर शर्मा को याद किया

ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव शीघ्र, निर्वाचक पैनल गठित

एआईबीएफ की बैठक: कोरोनाकाल में सामाजिक दायित्वों का प्रभावी निर्वहन किया ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन ने

Leave a Reply