ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव 4-5 सितम्बर को हरिद्वार में

ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव 4-5 सितम्बर को हरिद्वार में

प्रेषित समय :07:14:02 AM / Tue, Aug 10th, 2021

जयपुर. देश के 29 राज्यों में अपने संबद्ध राज्य संगठन, सैकड़ों जिला व खंड इकाइयों की एकजुट संयुक्त पहल और देश के ब्राह्मणों के प्रतिनिधि व प्रभावी संगठन ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 4 व 5 सितंबर को हरिद्वार उत्तराखंड में होने जा रहे हैं जिसमें देशभर के राज्य प्रतिनिधि अपने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव करेगें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित हो रही प्रतिनिधि सभा को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. प्रदीप ज्योति ने जारी परिपत्र में बताया कि निर्वाचन हेतु फेडरेशन के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्रीभगवान शर्मा को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया हैं और एडवोकेट केसी दवे तथा एडवोकेट पंकज मिश्रा को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया हैं जिनकी देखरेख में चुनाव होगें. फेडरेशन के चुनाव हेतु सभी राज्यों से प्रतिनिधियों का चयन कार्यकारिणी व साधारण सभा के लिये राज्य संगठन इकाई द्वारा किया जाता हैं और राज्यों के चुने प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व कार्यकारिणी का चुनाव करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रभावी उपस्थिति रखने वाले ब्राह्मण फेडरेशन के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के दिग्गज ब्राह्मण नेता व विप्र गौरव पण्डित भंवरलाल शर्मा एवं ऊर्जावान महामंत्री डॉ. प्रदीप ज्योति हैं जिनके नेतृत्व में संगठन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की हैं और ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के साथ ही सर्व समाज की सामूहिक प्रगति हेतु सतत प्रयास किये हैं. फेडरेशन के प्रयासों से ही देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था प्रयासो को गति मिली व राहत की ठोस उपलब्धि दर्ज हुई तो कई राज्यों में ब्राह्मण वेलफेयर बोर्ड व कॉरपोरेशन का गठन हुआ हैं तथा भगवान परशुराम से सम्बद्ध आयोजनों को गति मिली हैं. फेडरेशन के क्रियाकलापों से दुनिया के विभिन्न देशों में बसे ब्राह्मणों को जोड़ने की सकारात्मक पहल के चलते नेपाल में फेडरेशन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई एवं नेपाल व बांग्लादेश के प्रतिनिधि अब सतत फेडरेशन से जुड़े हैं. अन्य देशों के प्रतिनिधि भी फेडरेशन पदाधिकारियों के सम्पर्क में हैं और फेडरेशन क्रियाकलापो से अवगत हो रहे हैं. सर्वे भवन्तु सुखीन की सोच के साथ सक्रिय ब्राह्मण फेडरेशन पदाधिकारियों एवं इससे जुड़े समाजजनों ने कोरोना को वैश्विक समस्या के दौरान देशभर में पात्र व जरूरतमंद हर वर्ग के लोगों को कई तरह से मदद कर मानवता धर्म का निर्वहन करते हुए अपने दायित्वो का पूरी तरह निर्वहन किया हैं.

राज्य संगठन की एकीकृत पहल वाले ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा एवं महामंत्री डॉ. प्रदीप ज्योति ने फेडरेशन की सक्रियता बढ़ाने, समाजजनों को संगठन से जोड़ने, राज्य इकाइयों को सक्रिय कर ब्राह्मण हितो से सम्बद्ध विषयो पर चिंतन व मनन करने सतत प्रयास किये हैं और समाजजनों से संवाद कर संगठन शक्ति को सशक्त करने का संदेश दिया हैं. लगभग चार दशकों से देश में समरसता, सहयोग, सद्भाव और सौहार्द स्थापित कर सभी की सामूहिक प्रगति की उत्कृष्ट सोच के साथ काम कर रहे ब्राह्मण फेडरेशन ने ब्राह्मण समाज के साथ सर्व समाज के हित का चिंतन करते हुए सामूहिक प्रगति का संदेश दिया हैं. अध्यक्ष प. शर्मा ने संगठन व समाज जनों को मार्गदर्शन देकर इसके सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त किया हैं . अग्रणी समाजसेवी व ऊर्जावान महामंत्री डॉ. प्रदीप ज्योति ने देश के हर क्षेत्र का दौरा कर राज्य संगठन व समाज जनों से संवाद किया हैं और संगठन के माध्यम से ब्राह्मण हित के मुद्दों को समय समय पर उठाकर समाजजनो को राहत दिलवाने के प्रयास किये हैं. डाॅ. ज्योति ने देशभर में सक्रिय ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर लाने प्रयास कर ब्राह्मण समाज की आवाज बुलंद की हैं.

डाॅ. ज्योति ने बताया कि फेडरेशन का लक्ष्य समाज जनों को एकजुट कर सामाजिक सशक्तिकरण करने के साथ ही समाजजनों में समन्वय व सहयोगात्मक व्यवस्था कायम करवाना रहा हैं. उन्होंने कहा कि फेडरेशन ब्राह्मण समाज का एक मंच हैं जहां समाजजन अपनी बात अपने लोगों के साथ संवाद कर कर सकते हैं और इसके माध्यम से समाजजन एक दूसरे को सहयोग भी कर सकते हैं. धर्म, अध्यात्म, संस्कृति, परम्पराएं, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, विकास, आर्थिक कार्यक्रम से लेकर जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े विषय पर फेडरेशन के मंच पर संवाद हो सकता हैं और उपयोगी सुझाव को सक्षम स्तर तक पहुंचा कर सभी के लिये राहतकारी प्रबंधन का सतत प्रयास किया जा सकता हैं.

फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु पूर्व में आयोजित बैठक में समिति का गठन किया गया था जिसमें में वर्तमान अध्यक्ष व देश के कद्दावर ब्राह्मण नेता, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और ब्राह्मण हित सुनिश्चित करने सतत प्रयासरत पण्डित भंवरलाल शर्मा तथा महामंत्री एवं अग्रणी समाजसेवी डाॅ. प्रदीप ज्योति, वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा, पद्म प्रकाश शर्मा, एडवोकेट केशव राव कोंडापल्ली, एडवोकेट केसी दवे एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एन मालिनी को शामिल किया गया था तदनुसार समिति ने निर्वाचक मण्डल का गठन कर निर्वाचन कार्यक्रम का निर्धारण किया.

फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु पंजाब, कर्नाटक एवं उत्तराखंड सहित कई क्षेत्रो के राज्य संगठन ने आयोजन करने के प्रस्ताव दिये थें जिनके बारे में विचार विमर्श कर निर्वाचन हेतु गठित समिति ने हरिद्वार उत्तराखण्ड का चयन किया. फेडरेशन के दिग्गज नेता, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रमुख पण्डित पदमप्रकाष शर्मा ने हरिद्वार में आयोजन स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बेहतर प्रबंधन के लिए आश्वस्त किया हैं. प. शर्मा पूर्व में भी हरिद्वार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व ब्राह्मण सम्मेलन का सफल आयोजन करवा चुके हैं. प. पदम प्रकाश शर्मा समाज को समर्पित अग्रणी व्यक्तित्व हैं जो संगठन के साथ व्यक्तिगत रूप से समाज जनों को सहयोगार्थ सदैव तत्पर रहते हैं और नियमित रूप से समाजजनों व सर्वजनो के लिए राहतकारी कार्यक्रम संचालित करते हैं. उत्तराखंड के समाज जनों की सशक्त आवाज बने प. शर्मा फेडरेशन के अग्रणी एवं वरिष्ठ नेता के रूप में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के नागौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत

देश के कई हिस्सों में बाढ़ से स्थिति बिगड़ी, मप्र, राजस्थान, बंगाल समेत तमाम राज्यों का हाल

कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होने से एमपी-राजस्थान को मिल सकती है राहत, पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में 6 जिलों में पंचायती राज चुनावों की घोषणा, 3 चरणों में होगा मतदान

राजस्थान: दुर्लभ उल्लू बताकर लोगों को बनाते थे उल्लू, 50 लाख में खरीदने का नाटक करते, सौदा होने से पहले मार देते

राजस्थान की लुटेरी दुल्हन का शिकार बने फौजी और व्यापारी, सुंदर फोटो दिखाकर किराना व्यवसायी को फंसाया, फिर बदनाम करने की धमकी दी

उत्तराखंड में डेढ़ साल की बच्ची को उठा कर ले जाने वाले आदमखोर तेंदुए को शूटरों ने किया ढेर

उत्तराखंड में डेढ़ साल की बच्ची को उठा कर ले जाने वाले आदमखोर तेंदुए को शूटरों ने किया ढेर

उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले: स्कूल खुलेंगे 1 अगस्त से, मानसून सत्र 23 से, PSC के छात्रों को तोहफा

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पॉलिटिक्स, आप के बाद अब कांग्रेस ने किया ये ऐलान

Leave a Reply