धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी चूक सामने आई है जिसके बाद प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दरअसल जिले में एक प्रसूता ने एम्बुलेंस के इंतजार में हाथ ठेले पर बच्चे को जन्म दिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाई थी लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर परिजन महिला को हाथ ठेले पर अस्पताल लेकर गए लेकिन महिला ने अस्पताल से तीन किलोमीटर पहले ही बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद परिजनों ने महिला और बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब राज्य सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना पर सवाल उठने लगे हैं.
मामले के मुताबिक धौलपुर के बाड़ी उपखंड के गुम्मट किला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को देर रात प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद पड़ोसियों और परिजनों ने मिलकर एंबुलेंस को फोन किया लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से एक मूंगफली बेचने वाले के हाथ ठेले पर महिलाय को लिटाया और अस्पताल के लिए भागे.
लेकिन प्रसूता ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्ची को जन्म दे दिया जिसके बाद परिजन महिला और उसके बच्चे को लेकर अस्पताल के लेबर रूम पहुंचे और नर्सिंग स्टाफ ने महिला और बच्ची का इलाज शुरू किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद सरकारी योजना के तहत चल रही 104 एम्बुलेंस सेवा को बुलाया गया लेकिन एम्बुलेंस स्टाफ ने तुरंत आने की बात बोलकर फोन काट दिया. परिजनों ने मुताबिक उन्होंने करीब एक घंटे इंतजार किया जिसके बाद महिला की हालत देखकर परिजनों ने पास में खड़े मूंगफली बेचने वाले हाथ ठेले पर प्रसूता को लेकर अस्पताल के लिए निकले.
मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गोपाल गोयल ने लापरवाही को देखते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. गोयल ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में आज लागू होंगी नई पाबंदियां, रात 8 बजे बंद होंगी दुकानें, रविवार को रहेगा कर्फ्यू
राजस्थान में 3 मार्च से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
राजस्थान में लहराएगा दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, 15 जनवरी को जैसलमेर में होगा ध्वजारोहण
राजस्थान के सीएम आवास में कोरोना विस्फोट, 27 कर्मचारी पॉजिटिव, 5660 नए केस मिले और एक की मौत
राजस्थान में बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी, 31 जनवरी के बाद लागू होगा नया नियम
Leave a Reply