सुपौल. बिहार के सुपौल में शुक्रवार को करंट लगने से एसएसबी 45वीं बटालियन के 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 9 जवान घायल हो गए. वीरपुर स्थित एसएसबी के कैंप में सभी जवान करंट की चपेट में आए हैं. सभी घायलों का इलाज वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
ट्रेनिंग के दौरान करंट की चपेट में आए जवान
शुक्रवार की सुबह वीरपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल के 45वीं बटालियन के कैंप में ट्रेनी जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था. इसी दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 3 जवानों की मौत हो गई. वहीं 10 जवान बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज फिलहाल वीरपुर के ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इनमें से 4 जवानों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सशस्त्र सीमा बल की ओर से जानकारी दी गई कि- बिजली विभाग को ट्रेनिंग वाले मैदान से हाई वोल्टेज तार एवं पोल को हटाने के लिए कई बार लिखा गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया. जिससे यह हादसा हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार पंचायती राज विभाग का बड़ा फैसला: मुखिया पति के सरकारी बैठकों में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध
बिहार में शराबबंदी पर 15 दिनों में दूसरी बार बोले CJI- ऐसे मामलों ने अदालतों का दम घोंट रखा है
बिहार के बुनकरों को बाजार की ज़रूरत
बिहार में सामने आया डेल्टाक्रॉन का पहला मामला, नए वेरिएंट की जांच में जुटे एक्सपर्ट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पाजिटिव, प्रदेशवासियों से की सावधानी बरतने की अपील
कोरोना काल में घर बैठे मंगाएं ताजी सब्जियां, बिहार सरकार ने की है खास व्यवस्था
Leave a Reply