जबलपुर में अतिक्रमण की शिकायत करने पर युवक पर प्राणघातक हमला..!

जबलपुर में अतिक्रमण की शिकायत करने पर युवक पर प्राणघातक हमला..!

प्रेषित समय :16:24:26 PM / Sat, Jan 15th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में वार्ड क्रमांक 10 मेें अतिक्रमण की शिकायत करने पर समयलाल कोरी ने सुरेन्द्र पाठक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, हमले में सुरेन्द्र के सिर व पीठ में गंभीर चोटें आई है. हमले में घायल सुरेन्द्र को उपचार के लिए बरेला के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है, मेडिकल में सुरेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हमलावर समयलाल कोरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक दस में रहने वाले समयलाल कोरी ने सुरेन्द्र पाठक की दो फीट जमीन पर अतिक्रमण किया, जिसकी शिकायत चार माह पहले सुरेन्द्र पाठक ने नगर पंचायत में शिकायत की, जिसपर नगर पंचायत ने निर्माण पर रोक लगा दी. इसके बाद से ही समयलाल कोरी आए दिन गाली गलौज करने लगा, पिछले दिन भी वह घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज कर रहा था, शोर सुनकर सुरेन्द्र पाठक समझाने के लिए पहुंच गया, जिसे देख समयलाल गुस्से से आगबबूला हो गया और घर से कुल्हाड़ी लाकर सुरेन्द्र पाठक पर हमला कर दिया, हमले में सुरेन्द्र के पीठ व सिर में चोट आई. हमला होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनके विरोध करने पर समयलाल कोरी धमकी देते हुए भाग गया, घायल सुरेन्द्र को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर घायल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद समयलाल कोरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply