जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के खरसिया-राबर्टसन रेलखण्ड पर थर्ड लाइन जोडऩे के लिए राबर्टसन स्टेशन पर दिनांक 16.01.2022 से 20.01.2022 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं दिनांक 21.01.2022 से 24.01.2022 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पमरे से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें भी निरस्त रहेगी.
यह ट्रेन रहेगी प्रभावित
- गाड़ी संख्या 22909/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस :- गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़ से पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2022 को और वापसी गाड़ी संख्या 22910 पुरी से बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर गुजऱेगी.
- गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफऱ साप्ताहिक एक्सप्रेस :- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनाँक 19.01.2022 (बुधवार) को और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2022 (गुरुवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से गुजरेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर कलेक्टर ने गोद लिया रेलवे सराय आंगनबाड़ी केंद्र..!
नोवाक जोकोविच को पुलिस ने होटल में किया कैद, ऑस्ट्रेलियन ओपन में बवाल जारी
रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, ट्रेन के गार्ड को अब दिया जाएगा नया पोस्ट
Leave a Reply