जबलपुर कलेक्टर ने गोद लिया रेलवे सराय आंगनबाड़ी केंद्र..!

जबलपुर कलेक्टर ने गोद लिया रेलवे सराय आंगनबाड़ी केंद्र..!

प्रेषित समय :17:12:19 PM / Sat, Jan 15th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रेलवे सराय स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र को आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गोद लिया है, सपत्नी पहुंचे कलेक्टर श्री शर्मा ने बालरुचि के अनुरुप आधारभूत संरचनाओं के विकास व बच्चों के पोषण स्तर को ऊपर उठाने की जिम्मेदारी सम्हालकर अनुकरणीय मिसाल पेश की है.

कलेक्टर श्री शर्मा अपनी पत्नी अपूर्वा शर्मा के साथ इस आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे व बच्चों से बातचीत की, उन्होने बच्चों को मिठाई के पैकेट भी बांटे तथा आंगनबाड़ी केंद्र में मिल रही सुविधाओं, नाश्ता व भोजन के बारे में जानकारी ली . उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का ब्यौरा लेकर बच्चों से  जानना चाहा कि उनकी रुचि के अनुरूप यहां और क्या-क्या होना चाहिए. इस अवसर पर  श्री शर्मा ने समाज के सक्षम और सम्पन्न नागरिकों, समाजसेवी संगठनों, संस्थाओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप निकट के आंगनबाड़ी केंद्र को एडॉप्ट कर सुविधाओं के विकास और बच्चों के सुपोषण स्तर को बढाने की जिम्मेदारी लेने की अपील की.  ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के आधारभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण कर इन्हें बच्चों की रुचि के अनुरूप बनाने के लिये एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी केंद्र योजना की शुरुआत की है .कलेक्टर श्री शर्मा ने इसी योजना के तहत रेलवे सराय स्थित इस आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है . श्री शर्मा के आव्हान पर इस योजना के तहत जिले की लगभग 2400 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 324 को अधिकारियों द्वारा गोद लिया जा चुका है .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में अतिक्रमण की शिकायत करने पर युवक पर प्राणघातक हमला..!

देश के ख्यातिलब्ध छायाकार जबलपुर के छायाकारों को करेंगे प्रशिक्षित, दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 15 को

जबलपुर में तीन दिनों में दूसरी ट्रेन बेपटरी: बांद्रा ट्रेन पटरी से उतरी, 5 घंटे विलंब से छूटेगी

जबलपुर में कोरोना ब्लास्ट, आंकड़ा 349 पाजिटिव निकले..!

Leave a Reply