टिकट न मिलने नाराज एसपी नेता ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस के सामने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग

टिकट न मिलने नाराज एसपी नेता ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस के सामने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग

प्रेषित समय :12:37:12 PM / Sun, Jan 16th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों के टिकटों को लेकर तकरार देखने को मिल रही है. वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं टिकट न मिलने से नाराज बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे किसी तरह बचाया और अभी वह सुरक्षित है.

एक दिन पहले ही बीएसपी से टिकट न मिलने से नाराज नेता ने पैसा लेकर टिकट ना देने का आरोप लगाया था. वहीं शुक्रवार को महिला कांग्रेस की नेता ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर पैसा लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता प्रियंका मौर्य ने कहा कि वह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट चाहती थी, लेकिन पार्टी ने किसी अन्य को टिकट दे दिया है.

असल में अभी तक समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों का ऐलान किया है. जिसके बाद पार्टी के कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं. जिसके बाद एसपी नेता ने आज लखनऊ में एसपी कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की है. दो दिन पहले ही एक बीएसपी के नेता ने भी पैसा लेकर टिकट ना देने का दावा किया था और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें बीएसपी नेता आरोप लगा रहा था कि उससे पैसा लिया गया. लेकिन टिकट नहीं दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी

अभिमनोजः यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अच्छे दिन या बुरे दिन?

मधु आचार्यः क्या हो रहा है? क्या होगा यूपी की चुनावी राजनीति में?

यूपी में बीजेपी को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका, योगी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

यूपी में बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस-सपा को दिया झटका, एमएलए नरेश सैनी और हरिओम यादव भाजपा में शामिल

Leave a Reply