शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 11 अंक नीचे, निफ्टी 18200 के पार खुला

शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 11 अंक नीचे, निफ्टी 18200 के पार खुला

प्रेषित समय :10:02:06 AM / Mon, Jan 17th, 2022

नई दिल्ली. आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत बिल्कुल सुस्त होने के संकेत मिले थे और बाजार खुलने से पहले सेंसेक्स-निफ्टी एकदम फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से भी कोई खास संकेत नहीं मिल रहे हैं और घरेलू बाजार पर इसका असर देखा जा रहा है.

सेंसेक्स में एकदम सपाट ओपनिंग हुई है और ये 11.86 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 61,211.17 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. इसके अलावा निफ्टी की चाल भी एकदम सपाट है. ये 3.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18235 पर कारोबार कर रहा है. बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स 134.42 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के बाद 61,357 पर आ गया था वहीं निफ्टी ने 18,304 का ऊपरी स्तर छू लिया था.

सेंसेक्स में आज एकदम सपाट कारोबार हो रहा है और ये 3.39 अंक गिरकर 61,219 पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 20.10 अंक चढ़कर 18235 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.30 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.4 फीसदी और मारुति 2.25 फीसदी चढ़े है. ओएनजीसी में 1.40 फीसदी और एसबीआई में 1.31 फीसदी की बढ़त है. गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक करीब 6 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.38 फीसदी की गिरावट पर है. एशियन पेंट्स में 1.16 फीसदी की गिरावट है और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.93 फीसदी टूटा है. श्री सीमेंट 0.84 फीसदी फिसला है.

SGX NIFTY 69.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है, जापान का निक्केई बढ़त के साथ 28,318 पर कारोबार कर रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी की बढ़त है और ताइवान इंडेक्स 0.65 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा है. शंघाई कम्पोजिट 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ दिख रहा है. गिरने वाले इंडेक्स में कोरिया का कोस्पी 1.20 फीसदी और शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी नीचे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी भी आया नीचे

शेयर बाजार में आज भी तेजी जारी, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर मार्केट में बढ़त जारी: सेंसेक्स 533 पॉइंट्स बढ़कर 61150 पर बंद, वोडाफोन 9.39% बढ़ा, पेटीएम 3.35% गिरा

शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 60450 के करीब

Leave a Reply