शेयर मार्केट में बढ़त जारी: सेंसेक्स 533 पॉइंट्स बढ़कर 61150 पर बंद, वोडाफोन 9.39% बढ़ा, पेटीएम 3.35% गिरा

शेयर मार्केट में बढ़त जारी: सेंसेक्स 533 पॉइंट्स बढ़कर 61150 पर बंद, वोडाफोन 9.39% बढ़ा, पेटीएम 3.35% गिरा

प्रेषित समय :17:05:47 PM / Wed, Jan 12th, 2022

मुंबई. इस हफ्ते में शेयर बाजार तीसरे दिन लगातार तेजी में रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 पॉइंट्स बढ़कर 61,150 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156 अंक  बढ़कर 18,212 पर बंद हुआ.

पेटीएम का शेयर 3.35 प्रतिशत गिरकर 1,082 रुपए पर पहुंच गया है. वोडाफोन 9.39 प्रतिशत बढ़कर 12.80 रुपए पर बंद हुआ. कैफे कॉफी डे का स्टॉक 7 प्रतिशत की बढ़त में रहा. आज मार्केट कैप 277.10 लाख करोड़ रुपए पर रहा. कल 275.27 लाख करोड़ रुपए था. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3 प्रतिशत के करीब बढ़कर बंद हुआ. मैक्वायरी ने कहा है कि पेटीएम का शेयर 900 रुपए तक जा सकता है. कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने स्टॉक की लगातार पिटाई पर कहा कि कंपनी की लिस्टिंग गलत समय पर हुई.

आज तीन आईटी कंपनियों के नतीजे

टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट आज आएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि तीनों ही कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 448 पॉइंट्स ऊपर 61,064 पर खुला था. बुधवार को सेंसेक्स ने पहले घंटे में 61,218 का ऊपरी और 60,850 का निचला स्तर बनाया.

इसके 30 शेयर्स में से 6 गिरावट में जबकि 24 बढ़त में हैं. बढऩे वाले प्रमुख शेयर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा हैं. इसके साथ ही एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक भी बढ़त में हैं.

541 शेयर में अपर सर्किट

गिरनेवाले शेयर में नेस्ले और टीसीएस हैं. सेंसेक्स के 541 शेयर अपर सर्किट में और 343 लोअर सर्किट में रहे. इसका मतलब यह हुआ कि एक दिन में इन स्टॉक में इससे ज्यादा की न तो बढ़त हो सकती है और न ही गिरावट हो सकती है. आज मार्केट कैप 277.15 लाख करोड़ रुपए है जो कल 275.27 लाख करोड़ रुपए था. उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156 पॉइंट्स ऊपर 18,212 पर बंद हुआ. आज यह 18,170 पर खुला था. दिन में इसने 18,128 का निचला स्तर और 18,227 का ऊपरी स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 35 बढ़त में और 15 गिरावट में हैं. गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में टीसीएस, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और डॉ. रेड्डी हैं.

हिंडालको, अल्ट्राटेक बढ़त में

निफ्टी के बढऩे वाले स्टॉक में हिंडालको, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक, ग्रासिम और टाटा स्टील हैं. इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में रहे. इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 221 पॉइंट्स बढ़कर 60,616 पर और निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18,055 पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में उछाल: निफ्टी 18 हजार के पार, 651 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 60395 पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59744 पर बंद, ऊपरी लेवल से 386 अंक टूटा

शेयर मार्केट में साल के तीसरे कारोबारी दिन भी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

शेयर मार्केट में नये साल का जश्न: सेंसेक्स 929 पॉइंट्स बढ़कर 59183 पर बंद, निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ बढ़ी

Leave a Reply