नई दिल्ली. रेलू शेयर बाजार में कल जोरदार उछाल देखा गया और आज के कारोबार में स्टॉक मार्केट सपाट ओपनिंग दिखा रहा है. सेंसेक्स में आज लगभग सपाट शुरुआत हुई है और ये 52.19 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 60,447.82 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 100 अंकों की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज के बाजार की शुरुआत में एनएसई का निफ्टी 5.50 अंकों की तेजी के बाद 17,997.75 पर जाकर खुला है और खुलते ही इसने 18,000 का स्तर पार कर लिया है. शुरुआती 5 मिनट में ही निफ्टी 38.10 अंकों या 0.21 फीसदी ऊपर चढ़कर 18,041 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में कैसा चल रहा है ट्रेड
निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बढ़त के हरे निशान में कारोबार हो रहा है और 17 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के कल के ही स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बैंक निफ्टी में हल्की तेजी
आज बैंक निफ्टी में हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इसमें 57.20 अंकों की तेजी के साथ 42,996 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी में आज एचडीएफसी बैंक शानदार तेजी के साथ दिखाई दे रहा है.
बाजार के टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
एचडीएफसी में 1.64 फीसदी, टाटा कंसोर्शियम में 1.35 फीसदी की तेजी है. ग्रासिम में 1.28 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07 फीसदी चढ़े हैं. एनटीपीसी में करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील सबसे ज्यादा 4 फीसदी टूटा है. जेएसडबल्यू स्टील 3.21 फीसदी और बजाज फैइनेंस 0.82 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. कोल इंडिया में 0.81 फीसदी और बीपीसीएल में 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
आज की प्री-ओपनिंग को देखें तो SGX Nifty लगभग सपाट है और 2.5 अंकों की गिरावट के साथ 18045 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 17997 के लेवल पर कारोबार कर रहा है और सेंसेक्स 60352 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और 52 अंकों की मामूली गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.
बाजार के लिए खास बातें
कल निफ्टी में 2 महीने का उच्चतम स्तर देखा गया था और अब मान सकते हैं कि घरेलू शेयर बाजार में बजट पूर्व रैली की शुरुआत हो चुकी है. कल बीएसई पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भी शानदार दिन देखा गया और ये उच्च स्तर पर पहुंचा.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है और हैंगसेंग, स्ट्रेट टाइम्स और ताइवान इंडेक्स जहां बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं कोस्पी, निक्केई और शंघाई कम्पोजिट गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टिकट वितरण को लेकर BJP की आज दिल्ली में अहम बैठक, सीएम योगी समेत राज्य के बड़े नेता होंगे शामिल
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा बलात्कार का कोई भी कृत्य दंडनीय, लेकिन वैवाहिक संबंध गुणात्मक रूप से भिन्न
बढ़ी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड
दिल्ली पुलिस के पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव
कोरोना का कहर: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, यूपी में सख्त पाबंदी, तमिलनाडु में लॉकडाउन
Leave a Reply