पलपल संवाददाता, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पुराने रेलवे फाटक भूलन गढ़ा क्षेत्र में झाडिय़ों के बीच बैठकर एटीएम में डकैती की योजना बना रहे चार कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टा, 7 कारतूस, चायना चाकू, सब्बल, हथौड़ी व पेचकस मिला है। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
इस संबंध में लार्डगंज थानाप्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि पुराना रेलवे फाटक भूलन मंदिर के समीप देर रात झाडिय़ों के बीच 5 बदमाश बैठकर कछपुरा एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे है, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए दबिश दी, जिसमें दो बदमाश भागने में सफल रहे, वहीं चार बदमाश राजा उर्फ आशीष सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी शांतिनगर समता कालोनी गोहलपुर, सत्यम रजक उम्र 23 वर्ष निवासी नारायण चौक द्वारका नगर घमापुर, हर्ष उर्फ अंशू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी परसवाड़ा कालोनी धनवतंरीनगर न्यू रानीताल बस्ती व सतीष सेन उम्र 19 वर्ष निवासी हिनौती तालाब के पास पनागर को पकड़ लिया, वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर अंशुल केवट निवासी मदनमहल भागने में सफल रहा।
बदमाशों की तलाश लेने पर एक पिस्टल, एक कट्टा, सात जिंदा कारतूस, चाईना चाकू, लोहे की सब्बल, हथौड़ी, पेंचकस मिला है। इन सभी के खिलाफ धारा 399, 400, 402, 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर फरार अंशुल केवट को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है। आरोपियों को पकडऩे में एसआई दिनेश गौतम, एएसआई कुंजबिहारी, प्रधान आरक्षक असगर खान, उमेश शुक्ला, राजीव सिंह, भगवान सिंह, विजय यादव, रुपेश प्रजापति, अनुरागसिंह, दालसिंह, ब्रजेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में एएसपी रोहित कॉशवानी का स्थानान्तरण, कमांडेंट बनाकर धार भेजा गया
मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
Leave a Reply