एमपी के जबलपुर में अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों के लाखों रुपए लेकर भागा युवक..!

एमपी के जबलपुर में अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों के लाखों रुपए लेकर भागा युवक..!

प्रेषित समय :20:48:53 PM / Wed, Jan 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए जमा कराने वाले कोयरी नायडू के खिलाफ लार्डगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. कोयरी नायडू ने लोगों के लाखों रुपए हड़प लिए है, जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार सर्वोदय नगर रानीताल में रहने वाले एस रामाराव केवट उम्र 42 वर्ष सहित अन्य लोगों के घर पर कोयरी नायडू आया, जिसने उन्हे लालच दिया कि पल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में रुपया जमा करने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा, यदि कंपनी रुपया नहीं लौटाएगी तो वह अपने पास से लोगों को रुपया वापस करेगा, कोयरी नायडू के झांसे में आकर एस रामाराव सहित अन्य कई लोगों ने अपने मेहनत की कमाई जमा करना शुरु कर दिया, इसके बाद जब लोग रुपया मांगने कोयरी नायडू के घर गए तो पहले तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर लोगों को लौटा देता था, लेकिन जब लोगों ने अपना रुपया पाने के लिए दबाव बनाना शुरु किया तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया, जिसपर सभी लोगों ने एसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की, एसपी के आदेश पर पुलिस ने जांच करते हुए कोयरी नायडू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

किसने कितना रुपया जमा किया-

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि  एस रामाराव ने एक लाख रुपए, नेलईया  4 लाख रुपए, कुरला राव 4.50 लाख रुपए, दुर्गा 2 लाख रुपए, तुलम्मा 62 हजार 500 रुपए, डी रामू 1 लाख 37 हजार 500 रूपये, राममूर्ति 1 लाख 25 हजार रूपये, गुरम्मा 75 हजार रूपए जमा किए थे, इसके अलावा भी कई लोग है जिन्होने कोयरी नायडू के पास रुपया जमा किया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply