आईसीसी की साल 2021 की पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान, यह दिग्गज बना कप्तान

आईसीसी की साल 2021 की पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान, यह दिग्गज बना कप्तान

प्रेषित समय :17:11:02 PM / Thu, Jan 20th, 2022

नई दिल्ली. आईसीसी ने साल 2021 की पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें भारत के तीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है. केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है. आईसीसी की टेस्ट टीम में भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ी हैं.

वहीं न्यूजीलैंड के दो, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है. भारत ने साल 2021 में टेस्ट में कमाल किया था. उसने 13 टेस्ट में आठ जीते थे. केवल दो हारे और तीन बराबरी पर छूटे थे. इसी का नतीजा है भारत के तीन खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल हैं.

आईसीसी की टेस्ट टीम में पाकिस्तान से हसन अली, फवाद आलम और शाहीन अफरीदी, श्रीलंका से दिमुथ करुणारत्ने, ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड से जो रूट को जगह मिली. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन के अलावा काइल जैमीसन टीम का हिस्सा रहे. पाकिस्तान ने भी पिछले एक साल में टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया है. टी20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम में भी उसका दबदबा रहा. वहीं भारत की बात करें तो साल 2021 में केवल टेस्ट में ही वह बेस्ट रहा. टी20 और वनडे टीम में उसके एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत को आईसीसी ने दी 3 बड़े आयोजन की जिम्मेदारी, पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

टी-20 वर्ल्ड कप की आईसीसी ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, बाबर आजम को बनाया कप्तान, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे जेनेट ब्रिटिन, शॉन पोलाक और जयवर्धने

अंपायर माइकल गॉ ने तोड़ा बायो बबल नियम, आईसीसी ने दी बड़ी सजा T20 WC से हुए बाहर

आईसीसी ने किया बड़ा फैसला, स्टेडियम में 70 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच

Leave a Reply