भारत को आईसीसी ने दी 3 बड़े आयोजन की जिम्मेदारी, पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

भारत को आईसीसी ने दी 3 बड़े आयोजन की जिम्मेदारी, पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

प्रेषित समय :10:13:26 AM / Wed, Nov 17th, 2021

दुबई. आईसीसी ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले 8 बड़े इवेंट के मेजबानों की घोषणा कर दी है. भारत को 3 बड़े इवेंट की जिम्मेदारी दी गई है. भारत में 2026 का टी20 वर्ल्ड कप, 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का वनडे वर्ल्ड कप होगा. मालूम हो कि 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही होना है. पाकिस्तान  को लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. वहां 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है.

आईसीसी ने मंगलवार को टूर्नामेंट के वेन्यू घोषित किए. 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक को देखते हुए अमेरिका को जिम्मेदारी दी गई है. क्रिकेट 2028 ओलंपिक में शामिल हो सकता है. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में जबकि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका दोनों जगहों पर होगा.

आईसीसी ने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी जिम्बाब्वे, नामीबिया और साउथ अफ्रीका को दी है. 2028 में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होगा. पिछले दिनों यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. 2029 में एक बार फिर आईसीसी इवेंट भारत लौटेगा. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी भारत में होगा.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हर 2 साल पर करेगा. 2030 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में खेला जाएगा. वहीं 2031 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन एक भी भारत में ही होगा. 8 टूर्नामेंट कुल 12 देशों में कराए जाएंगे. मालूम हो कि 2022 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान आईसीयू में भर्ती थे, हर हाल में मैच खेलना चाहते थे, भारतीय डॉक्टर ने कर दिया चंगा

विराट कोहली की बेटी को धमकाने वाला गिरफ्तार, पाकिस्तान से मैच हारने पर दुष्कर्म की धमकी दी थी, मुंबई पुलिस ने हैदराबाद से आईआईटीयन को पकड़ा

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर पूरे भारत की नजर, अफगानिस्तान की कमजोर शुरुआत

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया, रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से छीनी जीत, आसिफ अली बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Leave a Reply