वॉशिंगटन. दुनिया में बीते दिन 34.61 लाख नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. 18.58 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 8,832 लोगों की मौत हुई है. नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका 7.10 लाख मरीजों के साथ टॉप पर है, जबकि 4.36 लाख नए मामलों के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है. वहीं, 3.17 लाख नए मामलों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है.
अमेरिका में 2,374 नई मौतें दर्ज की गई हैं. एक्टिव केस के मामले में अमेरिका टॉप पर है. पूरी दुनिया में 6.07 करोड़ एक्टिव केस हैं. इनमें से 2.5 करोड़ अकेले अमेरिका में हैं. अब तक करीब 33.92 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 27.28 करोड़ ठीक हो चुके हैं. वहीं, 55.83 लाख ने जान गंवाई है.
अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला को 2022 के जेनेसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान कुछ ही महीनों के भीतर कोरोना वैक्सीन डेवलप करने के लिए दिया गया है. सम्मान के तहत उन्हें करीब 7 करोड़ रुपए (1 मिलियन डॉलर) की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से दुनिया में चौथे नंबर पर चल रहे ब्रिटेन ने गुरुवार से अपने यहां वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर दिया है, यानी अब सभी को ऑफिस आकर ही काम करना होगा. यहां गुरुवार को कोरोना के 1,07,364 नए केस आए और 330 लोगों की मौत हुई, इसके बावजूद ब्रिटेन ने यह फैसला लिया है. इतना ही नहीं 27 जनवरी से आउटडोर में मास्क पहनना भी कम्पलसरी नहीं रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना की इन दवाओं का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान
कोरोना की बेकाबू रफ्तार, देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार केस दर्ज, 703 की मौत
केंद्र ने माना देश में कोरोना की तीसरी लहर, कहा- दूसरी लहर के मुकाबले हालात बेहतर
एमपी में अगर पाबंदियां नई बढ़ाई तो लम्बी चलेगी कोरोना की तीसरी लहर..!
एमपी में अगर पाबंदियां नई बढ़ाई तो लम्बी चलेगी कोरोना की तीसरी लहर..!
Leave a Reply