शानदार फीचर्स वाले इन इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की कीमत है 40 हजार से भी कम

शानदार फीचर्स वाले इन इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की कीमत है 40 हजार से भी कम

प्रेषित समय :09:23:01 AM / Sat, Jan 22nd, 2022

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर खरीदने में आम आदमी के आड़े इनकी कीमत आ रही है. अभी ये मार्केट में नये आये हैं. इनकी लाइफ को लेकर लोगों में काफी शंकायें हैं. होंडा, चेतक और ओला के स्‍कूटर काफी महंगे हैं. इसलिये लोग इन्‍हें लेने में थोड़ी आनाकानी कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि बाजार में अच्‍छे और सस्‍ते इलेक्ट्रिक स्‍कूटर नहीं हैं. आइये हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही शानदार फीचर्स वाले स्‍कूटर जो 40,000 रुपये तक में आ जाते हैं.

इवोलेट पॉनी ईजेड (Evolet Pony EZ)

EV, Ola Electric Scooter, Low Cost E-scooter, Evolet Pony EZ, Ampere V 48, Ujaas eZy, Ujaas Ego Al, electric scooter priceयह स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है. इवोलेट पॉनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर EZ  की कीमत 39,541 रुपये है. यह स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है. इसमें 250 वॉट की मोटर लगी है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. इवोलेट पॉनी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं.

एम्पेयर V 48  (Ampere V 48)

EV, Ola Electric Scooter, Low Cost E-scooter, Evolet Pony EZ, Ampere V 48, Ujaas eZy, Ujaas Ego Al, electric scooter priceAmpere V 48इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. एम्पेयर वी 48 भी एक सस्ता ई-स्कूटर है. सिर्फ 37790 रुपये की कीमत वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये स्कूटर केवल एक वेरिएंट में ही मार्केट में पेश किया गया है. यह 250 वॉट की मोटर (बीएलडीसी मोटर) के साथ आता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्‍कूटर 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है.

उजास ईजेडवाई (Ujaas eZy)

EV, Ola Electric Scooter, Low Cost E-scooter, Evolet Pony EZ, Ampere V 48, Ujaas eZy, Ujaas Ego Al, electric scooter priceउजास ईजेडवाई एक बहुत सस्‍ता स्‍कूटर है. इसकी कीमत  31880 रुपये से शुरू हो जाती है. उजास ईजेडवाई एक बहुत सस्‍ता स्‍कूटर है. इसकी कीमत 31880 रुपये से शुरू हो जाती है. इसमें स्कूटर 48V और 26 Ah की बैटरी लगी है और इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है. बैटरी की चार्जिंग की बात करें तो नॉर्मल चार्जर से इसे 6 से 7 घंटे का समय लगता है. वहीं एक बार फुल चार्ज हो जाए तो ये 60 किलोमीटर तक चल सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खजुराहो से ललितपुर रूट पर जल्द इलेक्ट्रिक से दौड़ेंगी ट्रेन, तेज और सुरक्षित होगा सफर

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त रखें ये सावधानियां, नहीं होगी परेशानी

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने चार्जिंग को लेकर जारी किए नए नियम

फुल चार्ज पर चलेगा 200 किलोमीटर, देसी कंपनी ओकाया लाई कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फैन हुए लोग, चलता है 139KM, कंपनी की बिक्री 1 लाख पार

Leave a Reply