जबलपुर में कर्फ्यू में बदमाशों के हौसले बुलंद, निर्माणाधीन मकान पर बम पटककर मचाया कोहराम

जबलपुर में कर्फ्यू में बदमाशों के हौसले बुलंद, निर्माणाधीन मकान पर बम पटककर मचाया कोहराम

प्रेषित समय :20:52:34 PM / Sat, Jan 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित घमापुर क्षेत्र में कफ्र्यू के दौरान भी गुंडे-बदमाशों द्वारा खुलेआम आंतक मचाया जा रहा है, यहां पर मकान निर्माण से पहले  गुंडो को रुपया देना पड़ता है, यदि रुपया नहीं दिया तो बमों से हमला किया जा रहा है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक्टिवा से आए तीन बदमाशों ने एक निर्माणाधीन मकान पर बमों से हमला किया और भाग गए. बम के धमाकों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, इस मामले में पीडि़त महिला आभा पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सीसीटीवी के फुटेज दे दिए, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.

बताया गया है कि वेस्ट टाइपिंग कृष्णा कालोनी के समीप रहने वाली महिला आभा पटेल द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पर बीती रात 11.30 बजे के लगभग एक्टिवा से अभिनव यादव उर्फ अंशु व बाबिल कुचबंधिया अपने एक साथी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर आए, जिसमें एक बदमाश गाड़ी से उतरा और निर्माणाधीन मकान पर बमों से हमला कर दिया, बम फटने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों सहित आभा पटेल घबरा गई बाहर निकलकर देखा कि चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है, वहीं एक्टिवा से तीनों बदमाश भाग रहे है. महिला आभा पटेल ने तत्काल परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, यहां तक कि सीसीटीवी के फुटेज भी दिए, जिसमें एक्टिवा सवार तीनों बदमाश बम फेंकते हुए दिखाई दे रहे है. महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि बदमाशों द्वारा क्षेत्र में मकान का निर्माण कराने वालों से रुपयों की मांग करते है, जिसने रुपया नहीं दिया तो उसके घर पर बमों से हमला कर दहशत का वातावरण निर्मित करते है. खासबात तो है कि सारी जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने मामले में अवैध वसूली की कोई भी धारा नहीं लगाई है, जिससे यह बात तो साफ है कि घमापुर पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है, जो घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिससे पटैल परिवार के सदस्य दहशत में है कहीं फिर से बदमाश कोई वारदात को अंजाम न दे दे,

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में दो सूने घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

जबलपुर में सूदखोरों का कहर: 50 के 70 हजार रुपए लौटाए, 2 लाख अभी भी बाकी

नक्सल क्षेत्र में जबलपुर का ऐरावत बढ़ाएगा बीएसएफ की ताकत, CG पहुंची 10 माइंस प्रोकेटिव व्हीकल

जबलपुर में मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को बंधक बनाकर तोड़ दिए दोनों पैर..!

जबलपुर में मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को बंधक बनाकर तोड़ दिए दोनों पैर..!

Leave a Reply