जबलपुर में दो सूने घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

जबलपुर में दो सूने घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

प्रेषित समय :18:01:26 PM / Sat, Jan 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम सदाफल कुण्डम में दो सूने घरों में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, आग की लपटें घरों से बाहर निकले लगी, जिसे देख आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी, जिसपर नगर निगम की गाडिय़ों पहुंची और आग पर काबू पाया गया, उस वक्त तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था, अग्रि हादसा शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है.

बताया गया है कि ग्राम सदाफल कुण्डम में सुनील चौधरी के आजू-बाजू में दो घर है, जिनमें ताला लगाकर सुनील परिजनों सहित रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में चल गए, आज तड़के घर में अचानक आग लग गई, घर में लगी आग अंदर ही अंदर सुलगती रही और कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें छप्पर, खिड़की व दरवाजों से बाहर निकलने लगी, सुनील के घर में लगी आग देख आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण रुप धारण कर चुकी थी, घर से उठ रहे काले धुएं के गुबार दूर दूर तक दिखाई देने लगे, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिनकी सूचना पर नगर निगम से पहुंचे फायर बिग्रेड के वाहनों ने करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आगजनी की घटना से गृहस्थी का सारा सामान, अनाज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना को लेकर गांव में आज सुबह से ही दहशत व्याप्त रही, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि कहीं आग साजिश के चलते तो नहीं लगाई गई है, सुनील चौधरी का किसी से विवाद तो नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नक्सल क्षेत्र में जबलपुर का ऐरावत बढ़ाएगा बीएसएफ की ताकत, CG पहुंची 10 माइंस प्रोकेटिव व्हीकल

जबलपुर में मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को बंधक बनाकर तोड़ दिए दोनों पैर..!

एमपी में मौसम का बिगड़ा मिजाज, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी

जबलपुर: ढाबा संचालक के शरीर पर चाकू से 15 वार किए, 24 घंटे में 6 आरोपी पकड़ाए, चाचा-भतीजों पर एनएसए लगा

जबलपुर: कमिश्नर ने सरपंच को चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित करने के आदेश पर लगाया रोक

एमपी में दूसरी से ज्यादा तीसरी लहर में स्पीड से बढ़ रहे पाजिटिव केस, जबलपुर में फिर धमाका 602 संक्रमित मिले, एक की मौत

Leave a Reply