जबलपुर में मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को बंधक बनाकर तोड़ दिए दोनों पैर..!

जबलपुर में मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को बंधक बनाकर तोड़ दिए दोनों पैर..!

प्रेषित समय :15:50:12 PM / Sat, Jan 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अपराधियों के बुलंद हौसले देखिए कि मंडी से मटर बेचकर लौट रहे किसान बखतू सिंह को तीनों लोगों ने बंधक बनाकर लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिससे किसान बख्तूसिंह के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिसपर तीनों हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले, घायल बख्तू सिंह को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. बेलखेड़ा पुलिस ने किसान पुत्र की श्किायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इमलिया पठरा बेलखेड़ा निवासी बख्तूसिंह बीते दिन सहजपुर मंडी मटर बेचकर अपने ट्रेक्टर से घर के लिए रवाना हुआ, जब लम्हेटा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान जित्तू, दीपक पटेल व उनके पिता ने बख्तूसिंह लोधी को रोककर गाली गलौज शुरु कर दी, बख्तूसिंह द्वारा विरोध किए जाने पर तीनों ने बख्तूसिंह को ट्रेक्टर से उतारा और घसीटते हुए खेत में बने कमरे में ले गए, जहां पर बख्तूसिंह को बंधक बनाकर लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिससे किसान बख्तूसिंह के दोनों पैर टूट गए, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो देखा कि बख्तूसिंह से खड़े होते भी नहीं बन रहा था, ग्रामीणों की भीड़ होते देख पिता व दोनों पुत्र धमकी देते हुए भाग गए, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बख्तूसिंह उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल किसान की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. वहीं हादसे की खबर के बाद किसान का बेटा गणेशसिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदारों सहित अन्य परिचित भी पहुंच गए थे. घटना को लेकर पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी है कि बख्तूसिंह की दीपक, जित्तू पटेल के पिता से पुरानी रंजिश है, जिसके चलते तीनों हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहते थे, उन्हे इस बात की जानकारी रही कि बख्तू सिंह टे्रेक्टर से मटर बेचकर निकला है, तभी वे रास्ते में घात लगाए बैठे रहे, जैसे ही बख्तूसिंह आया तो उसके रोककर हमला कर दिया. इधर पुलिस ने पिता व दोनों पुत्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है, वहीं घटना को लेकर गांव में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: ढाबा संचालक के शरीर पर चाकू से 15 वार किए, 24 घंटे में 6 आरोपी पकड़ाए, चाचा-भतीजों पर एनएसए लगा

जबलपुर: कमिश्नर ने सरपंच को चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित करने के आदेश पर लगाया रोक

एमपी में दूसरी से ज्यादा तीसरी लहर में स्पीड से बढ़ रहे पाजिटिव केस, जबलपुर में फिर धमाका 602 संक्रमित मिले, एक की मौत

एमपी में दूसरी से ज्यादा तीसरी लहर में स्पीड से बढ़ रहे पाजिटिव केस, जबलपुर में फिर धमाका 602 संक्रमित मिले, दो की मौत

कटनी में थानाप्रभारी संदीप अयाची लाइन अटैच, जबलपुर की महिला आरक्षक ने लगाए है गंभीर आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Leave a Reply