पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अंधुआ संजीवनी नगर क्षेत्र में रहने वाले तीन बच्चों के पिता सूरज कुमार ने पैर में लगी चोट ठीक न होने कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूरज को फांसी के फंदे पर लटकते देख मां सहित अन्य परिजन में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए, जिन्होने देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधुआ संजीवनी नगर निवासी सूरज कुमार उम्र 28 वर्ष के पैर में करीब 6 माह पहले चोट लग गई थी, जिसका काफी इलाज कराया लेकिन चोट ठीक नहीं हो रही थी, जिसके चलते सूरज परेशान रहा, बीती शाम सूरज घर लौटा और अपनी मां संतोबाई, पत्नी व तीन बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया, इसके बाद जब अपने कमरे में सोने के लिए चले गए तो सूरज उठकर दूसरे कमरे में आया और पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर बल्ली की मदद से फांसी लगा ली, सूरज के काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां संतोबाई ने आवाज लगाई, इसके बाद भी कोई उत्तर न मिलने पर मां जब कमरे में पहुंची तो सूरज को फांसी पर लटकते देख चीख पड़ी, शोर सुनकर बच्चों सहित आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंच गए, उन्होने सूरज को देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में दो सूने घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक
जबलपुर में सूदखोरों का कहर: 50 के 70 हजार रुपए लौटाए, 2 लाख अभी भी बाकी
नक्सल क्षेत्र में जबलपुर का ऐरावत बढ़ाएगा बीएसएफ की ताकत, CG पहुंची 10 माइंस प्रोकेटिव व्हीकल
जबलपुर में मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को बंधक बनाकर तोड़ दिए दोनों पैर..!
एमपी में मौसम का बिगड़ा मिजाज, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी
जबलपुर: कमिश्नर ने सरपंच को चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित करने के आदेश पर लगाया रोक
Leave a Reply