गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने बराकर नदी पर बने पुल को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है. शनिवार देर रात अंजाम दी गई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने मौके पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पर्चे भी छोड़े हैं. इसके पहले भी शुक्रवार रात को नक्सलियों ने गिरिडीह जिले में 2 मोबाइल टावरों को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया था.
बता दें कि नक्सलियों ने अपने लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इसे लेकर झारखंड और बिहार की पुलिस ने अलर्ट जारी किया है, लेकिन तमाम चौकसी के बावजूद नक्सलियों ने 2 दिनों में 2 घटनाओं को अंजाम दिया है.
शनिवार रात नक्सलियों ने बराकर नदी पर बने जिस पुल को आईईडी विस्फोट के जरिए उड़ाया है, वो गिरिडीह के सदर प्रखंड के सिंदवारिया और लुरंगी गांव के बीच स्थित है. इस पुल का निर्माण 2018 में हुआ था. पुल के एक बड़े हिस्से के ध्वस्त हो जाने से लगभग आधा दर्जन गांवों का आपस में संपर्क बाधित हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड बंद से पहले नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टावर, सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस
झारखंड: सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट, तेल की टंकी फटने से तीन मजदूर गंभीर रुप से जख्मी
झारखंड के हस्तशिल्प कला में रोज़गार की संभावनाएं
झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम, 15 IED कुकर बम बरामद
Leave a Reply