ब्रिटेन ने किया रूस के बड़े प्लान का खुलासा, यूक्रेन में अपनी पसंदीदा सरकार चाहते हैं पुतिन

ब्रिटेन ने किया रूस के बड़े प्लान का खुलासा, यूक्रेन में अपनी पसंदीदा सरकार चाहते हैं पुतिन

प्रेषित समय :12:44:26 PM / Sun, Jan 23rd, 2022

लंदन. ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन की सरकार को मास्को समर्थित प्रशासन के साथ बदलना चाहता है और कहा कि यूक्रेन के पूर्व सांसद येवेनी मुरायेव को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. मुरायेव रूस समर्थक छोटी पार्टी नाशी के प्रमुख हैं, जिसके पास वर्तमान में यूक्रेन की संसद में कोई सीट नहीं है. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने यूक्रेन के कई अन्य नेताओं का नाम लिया, जिनके बारे में कहा गया था कि उनके रूसी खुफिया सेवाओं के साथ संबंध थे.

ब्रिटेन की सरकार ने यह दावा एक खुफिया आकलन के आधार पर किया है और इसके समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है. ब्रिटेन ने यह आरोप ऐसे वक्त में लगाए हैं. जब रूस और पश्चिमी देशों के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव चल रहा है. विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि ये जानकारी ‘यूक्रेन को नष्ट करने के इरादे से रूसी गतिविधि पर प्रकाश डालती है और क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) की सोच को दर्शाती है.’

ब्रिटेन ने संभावित रूसी हमले से यूक्रेन की रक्षा को मजबूत करने के प्रयासों के तहत वहां टैंक रोधी हथियार भेजे हैं. यूक्रेन संकट को कम करने के राजनयिक प्रयासों के बीच, मास्को में वार्ता के लिए ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस के रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मिलने की उम्मीद है. बैठक के लिए कोई समय नहीं दिया गया है. यह 2013 के बाद पहली ब्रिटेन-रूस द्विपक्षीय रक्षा वार्ता होगी. तीन बाल्टिक देशों के रक्षा मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे यूक्रेन के प्रति एकजुटता और उसकी संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऋषि सुनक हो सकते हैं ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, बोरिस जॉनसन पर पद छोड़ने का दबाव

ब्रिटेन की संसद में महिला चीनी एजेंट सक्रिय, खुफिया एजेंसी MI5 ने किया अलर्ट

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कहर! 20 में से 1 व्यक्ति कोरोना का शिकार

Apple बनी 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी, भारत व ब्रिटेन जैसे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा

ममता सरकार ने उठाया सख्त कदम, 3 जनवरी से ब्रिटेन से कोलकाता आने वाली विमानों पर लगाई रोक

Leave a Reply