लंदन. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का प्रभाव ब्रिटेन पर पड़ता नजर आ रहा है. आंकड़े बताते हैं कि ब्रिटेन में 20 में एक से ज्यादा लोगों को कोविड-19 हो चुका है. यह आंकड़े साल 2021 के अंतिम सप्ताह के हैं. खास बात है कि मरीजों की संख्या के लिहाज से लंदन की स्थिति ज्यादा खराब नजर आ रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में कोरोना की जांच से जुड़े नए नियम जारी किए हैं.
ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिस्टिक्स का कहना है कि यूके में अनुमानित, 37 लाख लोग वायरस का शिकार हो चुके हैं, क्योंकि देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ गए थे. बीते सप्ताह यह संख्या 23 लाख पर थी. ओएनएस के मुताबिक, लंदन में 10 में 1 को कोविड हो चुका है. वहीं, इंग्लैंड में अनुमानित रूप से 15 में से एक व्यक्ति को कोरोना हो चुका है. ONS ने कहा था, ’31 दिसंबर 2021 को खत्म हुए सप्ताह में इंग्लैंड में सभी उम्र के लोगों में कोविड संक्रमण दर का बढ़ना जारी है. स्कूली उम्र के बच्चों और युवाओं में उच्च दर देखी जानी बाकी है.’
स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में सरकार ने हाल ही में कुछ पाबंदियों का ऐलान किया है. यहां 20 में से एक और 25 में से एक व्यक्ति संक्रमित हो चुका है. खास बात है कि पीएम जॉनसन की नई घोषणा के बाद इंग्लैंड में 11 जनवरी से पॉजिटिव आए एसिम्प्टोमैटिक लोगों को पीसीआर टेस्ट के जरिए पुष्टि की जरूरत नहीं होगी. इस बात की जानकारी यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी ने दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ममता सरकार ने उठाया सख्त कदम, 3 जनवरी से ब्रिटेन से कोलकाता आने वाली विमानों पर लगाई रोक
ब्रिटेन में कोरोना से हाहाकार मचा, 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा संक्रमित केस
ब्रिटेन में बेलारूस के दूतावास पर हमला, एक राजनयिक गंभीर रूप से घायल
अगर ब्रिटेन की तरह बढ़े केस तो भारत में हर दिन आएंगे 14 लाख मामले, ओमीक्रॉन की रफ्तार तेज
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच ब्रिटेन में एक दिन में आए रिकॉर्ड 93 हजार कोरोना केस
Leave a Reply