नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में थोड़ी तेजी देखी जा रही है. आज की शेयर बाजार की ओपनिंग में निफ्टी 17575 के लेवल पर खुला है. बीते हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और 5 ट्रेडिंग सेशन में से चार में तेज गिरावट के साथ कारोबार देखा गया था.
आज के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 144.25 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के बाद 58,892.93 पर कारोबार के लेवल देखे जा रहे थे. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 17575 पर खुलने के बाद ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 69.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 17,547.85 पर ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी 50 में आज देखें तो 18 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 32 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. आज के ट्रेड में निफ्टी ने 17599 का उच्च स्तर बनाया और 17520 के लो लेवल तक जाकर दिखाया. बैंक निफ्टी में हालांकि आज तेजी है और इसमें 64 अंकों की बढ़त के बाद 37638 के स्तर देखे जा रहे हैं. निफ्टी में आज ओएनजीसी 2.20 फीसदी, सिप्ला 1.54 फीसदी और मारुति 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और इंडसइंड बैंक 1.05 फीसदी ऊपर है. पावर ग्रिड में 1 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है.
आज जेएसडब्ल्यू स्टील 2.45 फीसदी की गिरावट पर है, एशियन पेंट्स में 2.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.27 फीसदी और हिंडाल्को 2.24 फीसदी, विप्रो 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. प्री-ओपनिंग में आज बाजार को देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 70.07 अंक की गिरावट के साथ 58967 पर ट्रेड चल रहा है और एनएसई का निफ्टी 70 अंक की गिरावट के साथ 17575 के ऊपर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारी गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 59,000 के नीचे
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 60,000 अंकों के नीचे फिसला
शेयर बाजार: लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट, सेंसेक्स 656 अंक टूटा, निफ्टी 18000 से नीचे फिसला
शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 554 अंक गिरकर 60754 पर बंद, मारुति 4% टूटा
Leave a Reply