मुंबई. शेयर बाजार आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 554 पॉइंट्स गिर कर 60,754 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 195 अंक गिरकर 18,113 पर बंद हुआ.
बाजार में सुबह बढ़त थी और बाद में इसमें नीचे की ओर रुझान दिखा. दोपहर तक सेंसेक्स 200 अंक नीचे था, पर कारोबार के अंतिम आधे घंटे में यह 500 पॉइंट्स से ज्यादा टूट गया. इस दौरान मारुति का शेयर 4 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.84 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 3.41 प्रतिशत टूटे. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 276.44 लाख करोड़ रुपए रहा. कल यह 280.10 लाख करोड़ रुपए था.
122 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स
सेंसेक्स आज 122 पॉइंट्स ऊपर 61,430 पर खुला था. दिन में इसने 61,475 रुपए का ऊपरी और 60,662 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में 7 शेयर्स बढ़त में और 25 गिरावट में बंद हुए. सबसे ज्यादा एक्सिस बैंक का शेयर बढ़ा. इसमें 1.87 प्रतिशत की बढ़त रही. अन्य बढऩे वालों में डॉ. रेड्डी, नेस्ले, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक रहे.
टाटा स्टील गिरावट में
इसके साथ ही टाटा स्टील, टीसीएस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एयरटेल गिरावट में रहे. गिरने वाले अन्य शेयर में रिलायंस, डॉ रेड्डी, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और विप्रो रहे. सेंसेक्स के 431 शेयर्स अपर और 329 लोअर सर्किट में रहे. इसका मतलब कि एक दिन में इनमें इससे ज्यादा की बढ़त और गिरावट नहीं हो सकती है. उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18,337 पर खुला था. इसने 18,350 का ऊपरी और 18,085 का निचला स्तर बनाया था. इसके 50 स्टॉक में से 6 बढ़त में और 44 गिरावट में बंद हुए. निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स नीचे बंद हुए.
आयशर मोटर्स, टाटा कंज्यूमर नीचे
निफ्टी के गिरने वाले प्रमुख शेयर में आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्यूमर, ग्रासिम और अन्य हैं. बढऩे वाले स्टॉक में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डी रहे. इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 86 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 61,308 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18,308 पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 11 अंक नीचे, निफ्टी 18200 के पार खुला
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी भी आया नीचे
शेयर बाजार में आज भी तेजी जारी, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी
शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 60450 के करीब
शेयर बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 60 हजार के पार, 18,000 के करीब निफ्टी
Leave a Reply