नई दिल्ली. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट का दौर जारी रहा. इस बीच आधे दिन के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 783 अंक तक टूटकर 60 हजार के स्तर से नीचे 59,971 पर पहुंच गया. साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 225 अंकों की भारी गिरावट के बाद 18000 के स्तर से नीचे तक लुढ़क गया. हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और यह 656 अंक टूटकर 60,098 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 175 अंक गिरकर 17,938 के स्तर पर बंद हुआ.
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक लाल निशान पर खुला था. सेंसेक्स ने जहां 287 अंक की गिरावट के साथ 60,467 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, वहीं निफ्टी 83 अंक टूटकर 18,029 के स्तर पर खुला था.
मंगलवार को भी आई थी बड़ी गिरावट
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 554 अंक टूटकर 60,755 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 195 अंकों की जोरदार गिरावट के बाद 18,200 के नीचे आ गया और अंत में 18,113 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 11 अंक नीचे, निफ्टी 18200 के पार खुला
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी भी आया नीचे
शेयर बाजार में आज भी तेजी जारी, हरे निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी
शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 60450 के करीब
शेयर बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 60 हजार के पार, 18,000 के करीब निफ्टी
बदल गए क्रेडिट स्कोर से जुड़े नियम- खराब स्कोर के बाद अब नहीं लगा पाएंगे शेयर बाजार में पैसा
Leave a Reply