राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित हुई अमरकंटक नवोदय विद्यालय की छात्रा बनीता दास, अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना है लक्ष्य

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित हुई अमरकंटक नवोदय विद्यालय की छात्रा बनीता दास, अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना है लक्ष्य

प्रेषित समय :11:31:19 AM / Mon, Jan 24th, 2022

अनूपपुर. देश में नई तकनीकों को बढ़ावा देने शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है. इस वर्ष जिन बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा उनमें अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत मूलत: उड़ीसा निवासी बनीता दास भी शामिल है.

विज्ञान के प्रति बचपन से रुझान होने से बनीता दास ने इसे ही अपना भविष्य बनाने का फैसला लिया है. नासा द्वारा स्पेस फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय खगोल शाला द्वारा मिशन 2021 जनवरी में एक क्षुद्र ग्रह की खोज बनीता द्वारा की गई है, इस क्षुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम से रखा जाएगा बनीता दास की इस उपलब्धि से उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का नाम रोशन करने का मौका मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 24 जनवरी को प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात करने के कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्रा बनीता दास से भी बात करेंगे. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अवसर जिले के लिए गौरवपूर्ण है.

विभिन्न मंचों में सम्मानित हुई है बनीता दास

छात्रा बनीता दास ने बताया कि विज्ञान के प्रति आग्रही है और इसे ही अपना कैरियर बनाना चाहती हैं, भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर मानक अवाडज़् प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के लिए एक सैनिटाइजर स्कूल बैग का निर्माण जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बायो प्लास्टिक का प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया गया हैं.

बनीता ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा बेस्ट टू वेल्थ मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सारथी समाज में स्वच्छता के प्रति सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए तथा नमज़्दा उद्गम स्थल अमरकंटक में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्य कर रही हैं. उड़ीसा के कल्चर और जगन्नाथ पुरी से जुड़े पारंपरिक चित्रकला से बेहद लगाव है ओडीसी नृत्य आसाम के लोक नृत्य बिहू का प्रदर्शन अच्छा लगता है बनीता ने भविष्य के बारे में कहा कि अंतरिक्ष वैज्ञानिक होकर देश के लिए काम करना चाहती हैं. वहीं रविवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से प्रधानमंत्री के संवाद को दृष्टिगत रख कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संवाद से संबंधित पूर्वाभ्यास किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: शिवराज से मिले दिग्विजय, सीएम के बाजू में खड़े रहे कमल नाथ, बीजेपी बना रही मजाक

एमपी के इस जिले में रेप से मुकरी पीडि़ता, कोर्ट ने डीएनए के आधार पर दी 20 साल की सजा, कहा न्याय व्यवस्था का मजाक नहीं बना सकते

एमपी में मौसम का बिगड़ा मिजाज, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी

एमपी में अपनी ही सरकार के खिलाफ उमाभारती, शराबबंदी के लिए 14 फरवरी से अभियान शुरू करेंगी

एमपी में दूसरी से ज्यादा तीसरी लहर में स्पीड से बढ़ रहे पाजिटिव केस, जबलपुर में फिर धमाका 602 संक्रमित मिले, एक की मौत

Leave a Reply