चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में नवजोत सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश पाकिस्तान से आई थी. उन्होंने कहा कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए इमरान खान के करीबियों ने लॉबिंग की थी. उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका को भी अवगत करवाया था.
कैप्टन के इस बयान से पंजाब की सियासत में खासा उबाल आ गया है. अमरिंदर सिंह के बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि वे भी कैप्टन के बारे में बड़ा खुलासा करने वाले हैं. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने इसी रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी नवगठित पार्टी- पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसके बाद कहा मीडिया से बातचीत में कहा था कि करीब पांच साल पहले जब सिद्धू को कांग्रेस में शामिल करने की बात चल रही थी तो उन्होंने सोनिया गांधी को इससे रोका था.
कैप्टन ने कहा, ‘मैंने पहले ही दिन यह कहा था कि सिद्धू में दिमाग नाम की चीज ही नहीं है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि हम सिद्धू को जीतने नहीं देंगे, क्योंकि वह पूर्णत: अक्षम आदमी है.’ अमरिंदर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के तौर पर अपने 4.5 साल के शासन में उन्होंने 92% चुनावी वादे पूरे किए हैं.
अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के टिकट पर जिन 22 लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, उनमें उनके समेत 9 जट सिख, 4 एससी, 3 ओबीसी, 5 हिंदू और 1 मुस्लिम महिला हैं. पीएलसी पंजाब विधानसभा चुनाव में 37 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. इनमें मालवा की 26, माझा की 7 और दोआबा की 4 सीटें शामिल हैं. इनमें मालवा की 26 सीटों में से अधिकांश वे हैं, जो कभी अमरिंदर की पटियाला रियासत का हिस्सा थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR दर्ज, भड़काऊ भाषण का है आरोप
पंजाब के मुख्यमंत्री पर अकाली दल ने फोड़ा वीडियो बम, कहा- सीएम चन्नी हनी और मनी का कॉम्बिनेशन हैं
पंजाब में बीजेपी की पहली सूची घोषित, 34 उम्मीदवार शामिल
प्रवर्तन निदेशालय के छापे में पंजाब सीएम चन्नी के रिश्तेदार से अब तक मिल चुके 10.7 करोड़ रुपये
Leave a Reply