एमपी में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों बड़े स्तर पर होगा स्थानान्तरण, जबलपुर भी शामिल, इसी सप्ताह सूची जारी होने की संभावना

एमपी में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों बड़े स्तर पर होगा स्थानान्तरण, जबलपुर भी शामिल, इसी सप्ताह सूची जारी होने की संभावना

प्रेषित समय :19:29:38 PM / Tue, Jan 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के तबादले बड़े पैमाने पर होगें, जिसमें कई जिले प्रभावित होगे, सूची इसी माह के अंत तक जारी होने की संभावना है, मामले में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी सीएम शिवराजसिंह चौहान की चर्चा हो चुकी है, वहीं सीएम, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के बीच भी स्थानान्तरण को लेकर बैठक हो चुकी है. इस सूची में जबलपुर के आईपीएस अधिकारी भी स्थानान्तरित हो सकते हैं.

सूत्रों की माने तो पिछले तीन दिन में सीएम शिवराजसिंह चौहान, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के साथ दो बार बैठक हो चुकी है,स्थानान्तरण को लेकर हुई बैठक के बाद मंत्रालय के कुछ अपर सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव के साथ एमडी भी बदले जा रहे है. इसके अलावा दो संभागीय आयुक्त, करीब 8 जिले के कलेक्टर, 3 नगर पालिक निगम आयुक्त भी बदले जा रहे हैं. वहीं अभी हाल ही में बने आईएएस जिनमें 14 लोगों को जिला पंचायत की जिम्मेदारी दी जा रही है, दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय में भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ  बाहर पदस्थ पुलिस अधिकारियों को भी बदला जा रहा है जिसमें शहडोल, रीवा, जबलपुर और दो पुलिस महानिरीक्षको को भी मुख्यालय पदस्थ किया जाएगा, वहीं 5 रिक्त पड़े डीआईजी को भी पदस्थ किए जाने की संभावना है लगभग 8 पुलिस अधीक्षक, 12 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 24 डीएसपी बदले जा रहे हैं. कलेक्टर और एसपी के जिले में कुछ संभाग भी शामिल जिले हैं स्वास्थ्य विभाग में एक संचालक का पद रखा जा रहा है विद्युत मंडल से 2 एमडी मंत्रालय में बुलाई जा रहे हैं संभवत: यह लिस्ट  27 से 30 जनवरी में सूची जारी हो जाएगी.   मुख्यमंत्री आज दिल्ली दौरे पर हैं आज अंतिम चर्चा उनकी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से और  नरेंद्र सिंह तोमर से भी इस मसले पर चर्चा हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply