जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद रेल सेवा प्रभावित है. ये मालगाड़ी पत्थरों से भरी हुई थी. रेलवे के अनुसार, जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने से यातायात प्रभावित हुआ. फिलहाल इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग बदलाव किया गया है और कई गाड़ियों को रद्द किया किया है.
जैसलमेर के सोनू रेलवे स्टेशन से लाइम स्टोन भरवाकर रवाना हुई मालगाड़ी के 15 डिब्बे थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से नीचे उतर गए. इस दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा लाइमस्टोन बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे जोधपुर मंडल ने क्यूआरटी रवाना कर दी है. कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
जिन रेलगाड़ी के मार्ग में बदलाव किया गया है और रद्द की गईं हैं उनमें- गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर लालगढ़ रेल सेवा रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़- जैसलमेर रेल सेवा फलोदी तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेल सेवा फलोदी तक संचालित होगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी.
वहीं कोहरे के चलते 7 गाड़ियां देरी चल रही हैं. भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे लेट चल रही है. हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटे लेट चल रही है. प्रतापगढ़-दिल्ली-पद्मावत एक घंटे लेट है, लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चल रही है. हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और कानपुर-नई दिल्ली श्रमजीवी 45 मिनट लेट रहीं. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 45 मिनट लेट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने की 2 बुजुर्ग भिखारियों के साथ मारपीट, एक की मौत
क्या शादी के बाद बदल जाता है किसी महिला का मूल निवास? राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या मिली छूट, कहां रहेगी पाबंदी
Leave a Reply