यूपी विधानसभा चुनाव: जाटों ने अगर नाहिद हसन को वोट नहीं दिया तो अच्छा नहीं होगा, मुस्लिम युवक ने दी चुनावी सभा में धमकी

यूपी विधानसभा चुनाव: जाटों ने अगर नाहिद हसन को वोट नहीं दिया तो अच्छा नहीं होगा, मुस्लिम युवक ने दी चुनावी सभा में धमकी

प्रेषित समय :15:18:23 PM / Tue, Jan 25th, 2022

लखनऊ. शामली सदर विधान सभा सीट पर रालोद सपा के जाट उम्मीदवार की चुनावी सभा में एक मुस्लिम युवक के जाटों को खुली धमकी देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक कहते हुए नजर आ रहा है कि अगर कैराना विधानसभा सीट पर हमारे नाहिद हसन को जाटो ने वोट नहीं दी तो फिर अच्छा नहीं होगा. हम लोग शामली विधानसभा सीट पर रालोद (चौधरी) उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे. युवक धमकी देते हुए कह रहा है कि हमें मिनट नहीं लगेगी गड़बड़ करने में.

युवक कह रहा है कि हम 90 हजार हैं गड़बड़ कर देंगे. नाहिद हसन के साथ गड़बड़ हुई तो हम गड़बड़ी करने में 1 मिनट नहीं लगाएंगे.खुलेआम इस तरह धमकाते हुए नाहिद हसन के समर्थक का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि 26 जनवरी के बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास पश्चिम उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है. अमित शाह 22 जनवरी को कैराना गए थे. वहां उन्होंने 2017 से पहले हिंदुओं के कथित पलायन के मुद्दे का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि कैराना के लोग अब डर में नहीं रह रहे हैं. कानून व्यवस्था की संतोषजनक स्थिति विकास की प्राथमिक शर्त है और योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में इसे सुनिश्चित किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह बीजेपी में होंगे शामिल

यदि यूपी में असली जातिवाद चला, तो आधी आबादी को पूरा हक मिल जाएगा?

अभिमनोजः यूपी में बीजेपी को जेडीयू कितना नुकसान पहुंचाएगी?

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले दो दिन एमपी, दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में पड़ेगी शीतलहर

यूपी के कानपुर में अब मार्केट में उतरे रंगीन समोसे, अलग-अलग रंग की धारियों के पीछे है यह तर्क

Leave a Reply