यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह बीजेपी में होंगे शामिल

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह बीजेपी में होंगे शामिल

प्रेषित समय :13:03:27 PM / Tue, Jan 25th, 2022

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. उन्हें जितिन प्रसाद के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माना जाता था. आरपीएन सिंह को सोमवार को जारी हुई कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में भी नाम शामिल था.

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को यूपी चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया था, लेकिन अब वह यूपी में 'कमल' खिलाने के लिए प्रचार करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें विधानसभा का टिकट भी दे सकती है.

आरपीएन सिंह कुशीनगर के शाही सैंथवार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी रहे चुके हैं. कांग्रेस ने उन्हें कई राज्यों का प्रभारी बनाया था. उनके पिता सीपीएन सिंह कांग्रेस के वफादार नेता थे. वह कुशीनगर से सांसद भी रहे थे. वह 1980 में इंदिरा सरकार में रक्षा राज्य मंत्री बनाया गया था. बताया जा रहा है कि आरपीएन सिंह तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कर चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः यूपी में बीजेपी को जेडीयू कितना नुकसान पहुंचाएगी?

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले दो दिन एमपी, दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में पड़ेगी शीतलहर

प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में मुख्यमंत्री के चेहरे वाला बयान लिया वापस

छत्तीसगढ़ का फार्मूला यूपी में: कांग्रेस सत्ता में आयी तो सरकार किसानों से खरीदेगी गोबर

37 का नाश्ता, 6 रुपये का समोसा... यूपी चुनाव में नेताजी के खर्चों की जारी हुई रेट लिस्ट

Leave a Reply