मुंबई. शेयर बाजार में 5 दिनों से चली आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 366 पॉइंट्स बढ़कर 57,858 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंक बढ़कर 17,277 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से एक्सिस बैंक का स्टॉक 6.76 और मारुति का शेयर 6.88 प्रतिशत तेजी के साथ सबसे ज्यादा बढऩे वाले रहे. सेंसेक्स आज पहले मिनट में 1000 पॉइंट्स टूट गया था. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी शुरू हुई. निवेशकों को पहले मिनट में 4.5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ.
मार्केट कैप 262.77 लाख करोड़ रुपए
कल मार्केट कैप 260.44 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 262.77 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 333 पॉइंट्स गिर कर 57,158 पर खुला था. दिन में इसने 57,966 का ऊपरी स्तर और 56,409 निचला स्तर बनाया. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 12 शेयर्स बढ़त में और बाकी 18 गिरावट के साथ बंद हुए.
एयरटेल और टाटा स्टील भी बढ़े
बढऩे वाले प्रमुख शेयर्स में एसबीआई, एयरटेल 1.48 प्रतिशत, टाटा स्टील, इंडसइंड और पावरग्रिड रहे. इनके साथ सनफार्मा, डॉ. रेड्डी, कोटक बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी बढ़े. गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में विप्रो, बजाज फिनसर्व, टाइटन, इंफोसिस, टेक महिंद्रा भी रहे.
460 स्टॉक लोअर सर्किट में
सेंसेक्स के 460 स्टॉक लोअर और 258 अपर सर्किट में बंद हुए. इसका मतलब यह हुआ कि एक दिन में इनमें एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही बढ़त हो सकती है. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंक बढ़कर 17,277 पर बंद हुआ.
निफ्टी 17,001 पर खुला था
निफ्टी 17,001 पर खुला था. इसने दिन में 17,309 का ऊपरी और 16,836 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 36 बढ़त में और 14 गिरावट में रहे. इसके बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइँड यूपीएल रहे. गिरने वाले शेयर्स में विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के साथ अल्ट्राटेक रहे. इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,545 पॉइंट्स गिर कर 57,491 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 468 अंक टूटकर 17,149 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 58,000 के नीचे फिसला
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी पर बिकवाली का दबाव
भारी गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 59,000 के नीचे
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 60,000 अंकों के नीचे फिसला
शेयर बाजार: लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट, सेंसेक्स 656 अंक टूटा, निफ्टी 18000 से नीचे फिसला
Leave a Reply