चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी. नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह अमरगढ़ से चुनाव लड़ेंगे और पंजाब के पूर्व सीएम हरचरण सिंह बराड़ की बहू करण कौर बराड़ मुक्तसर से चुनाव लड़ेंगी.
इसके अतिरिक्त भोआ (एससी) से जोगिंदर पाल, बटाला से अश्विनी सेखरी, खडूर साहिब से रमनजीत सिंह सिक्की, नकोदर से डॉ. नवजोत सिंह दाहिया और बंगा (एससी) सीट से तरलोचन सिंह सूंध को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इस बीच, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 12 नामांकन दाखिल किए गए. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने यह जानकारी दी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख एक फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख चार फरवरी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में सीटों का बंटवारा: 65 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, अमरिंदर की पार्टी को मिली इतनी सीटें
पंजाब लोक कांग्रेस ने जारी की 22 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, पटियाला से लड़ेंगे अमरिंदर सिंह
पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR दर्ज, भड़काऊ भाषण का है आरोप
पंजाब के मुख्यमंत्री पर अकाली दल ने फोड़ा वीडियो बम, कहा- सीएम चन्नी हनी और मनी का कॉम्बिनेशन हैं
Leave a Reply