नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से बेअदबी का मामला सामने आया है. इस बार बेअदबी की घटना एक ऐतिहासिक मंदिर से सामने आई है. पटियाला स्थित ऐतिहासिक काली माता के मंदिर से बेअदबी का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करके दी. सीएम ने ट्वीट करके कहा कि ऐतिहासिक काली माता मंदिर में करीब दोपहर ढाई बजे बेअदबी का मामला सामने आया जब एक शख्स मंदिर पहुंचा और उस दहलीज पर चढ़ गया जहां श्रीकाली माता जी की मूर्ति स्थापित थी. वहां मौजूद लोगों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
सीएम चन्नी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कुछ निहित स्वार्थी तत्व प्रदेश में अशांति और सामाजिक अस्थिरता लाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन हम किसी भी तरह से उनके इस बुरे इरादों को पूरे नहीं होने देंगे.
माता की मूर्ति से जा लिपटा शख्स
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शख्स जब मंदिर के अंदर पहुंचा तो पहले उसने माता की मूर्ति के सामने सिर को झुकाया फिर नतमस्तक हुआ इसके बाद शख्स खड़ा होकर माता की मूर्ति पर जा चढ़ा और उनसे लिपट गया. वहां भोग लगाने वाले पंडितों ने उसे वहां से धक्का देकर नीचे भगाया. इसके बाद वहां मौजूद दूसरे लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. बाद में लोगों ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब कांग्रेस में 31 सीटों पर तकरार बरकरार, अब समिति बनाएगी नामों पर सहमति
पंजाब में सीटों का बंटवारा: 65 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, अमरिंदर की पार्टी को मिली इतनी सीटें
पंजाब लोक कांग्रेस ने जारी की 22 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, पटियाला से लड़ेंगे अमरिंदर सिंह
पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR दर्ज, भड़काऊ भाषण का है आरोप
पंजाब के मुख्यमंत्री पर अकाली दल ने फोड़ा वीडियो बम, कहा- सीएम चन्नी हनी और मनी का कॉम्बिनेशन हैं
Leave a Reply