एमपी के जबलपुर सायबर सेल पुलिस ने जालसाजों के खाते से 9 लाख रुपए वापस कराए, चार पीडि़तों की शिकायत पर कार्रवाई

एमपी के जबलपुर सायबर सेल पुलिस ने जालसाजों के खाते से 9 लाख रुपए वापस कराए, चार पीडि़तों की शिकायत पर कार्रवाई

प्रेषित समय :19:47:49 PM / Thu, Jan 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर सायबर सेल पुलिस ने सायबर ठगी के चार मामलों में तत्काल कार्यवाही करते हुए पीडि़तों के 9 लाख रुपए वापस कराए है, चारों पीडि़त शासकीय नौकरियो से सेवानिवृत है. एक मामले में एटीएम का क्लोन बनाकर रुपए निकाले गए है तो तीन मामलों में ठगों ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया और लिंक भेजकर, कस्टमर केयर का सर्विस प्रोवाइडर बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

इस संबंध में जबलपुर सायबर सेल इंस्पेक्टर विपिन ताम्रकार ने बताया कि सायबर ठग द्वारा ग्वारीघाट क्षेत्र निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी के मोबाइल फोन पर फर्जी लिंक भेजी गई, जिसे क्लिक करते ही फर्जी पेज खुला जिसपर आवेदन ने अपने बैकिंग संबंधी जानकारी दर्ज कराई, इसके बाद खाते से 9 लाख रुपए निकल गए, शिकायत मिलने पर चार लाख रुपए तो होल्ड करा दिए गए जो वापस आ चुके है. इसी तरह अधारताल निवासी सेवानिवृत शिक्षिका के एटीएम का क्लोन बनाकर अलग अलग एटीएम से तीन लाख रुपए निकाल लिए गए, इस मामले की शिकायत होने पर सायबर सेल ने कार्यवाही करते हुए पूरी रकम होल्ड करा दी, जो अब पीडि़ता के खाते में आ चुक ी है. सिविल लाइन निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर के मोबाइल फोन पर सिम केवायसी का मैसेज भेजकर दो दिन में सिम बंद होने की बात लिखी गई, इसके साथ ही एक लिंक भेजी गई, जैसे ही लिंक ओपन की और उसने गोपनीय जानकारी दर्ज कर दी गई, इसके बाद प्रोफेसर के खाते से दो लाख रुपए ठग ने निकाल लिए, उक्त रुपया भी होल्ड कराते हुए वापस करा दिया गया है. सीधी निवासी रिटायर्ड आर्मी कर्मचारी के क्रेडिट कार्ड से पांच हजार रुपए का पेमेंट किया गया , खाते से रुपया कटने व पेमेंट न होने पर उन्होने टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके समस्या बताई तो सामने से एनीडेस्टक एप डाउनलोड कराकर ठग से 2 लाख 82 हजार रुपए निकाल लिए, सायबर सेल ने इस मामले में भी एक लाख रुपए होल्ड कराकर वापस दिलाए है. चार मामलों में सायबर सेल ने पीडि़तों के 9 लाख रुपए वापस दिलाए में अह्म भूमिका निभाई है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में लात लगने पर भड़के नाबालिग ने की युवक की हत्या, गिरफ्तार..!

जबलपुर में ट्रेक्टर के कुचलन से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा..!

जबलपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे के ब्रिज को उड़ाने की आंतकी साजिश, टाइम बम फिट किया, काश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ता है यह ब्रिज, सीएम योगी के नाम धमकी भरा पत्र

एमपी के जबलपुर में तीसरी लहर भी जानलेवा बनी, दो कोरोना संक्रमितों की मौत, पाजिटिव मामलों में भी वृद्धि, 970 संक्रमित मिले

एमपी में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का बड़े स्तर पर होगा स्थानान्तरण, जबलपुर भी शामिल, इसी सप्ताह सूची जारी होने की संभावना

Leave a Reply