पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में तीसरी लहर भी जानलेवा साबित हो रही है, संक्रमितों के साथ साथ मौत के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे है, आज दो कोरोना पाजिटिव की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं संक्रमितों की संख्या ने भी पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए है, आज भी जबलपुर में 970 कोरोना पाजिटिव मिले है, जिसे लेकर एक बार फिर हड़कम्प मच गया है.
बताया गया है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि होती जा रही है, जिसे देखते हुए यही कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा एक हजार का आंकड़ा भी पार कर जाएगा, आज भी जबलपुर में 970 कोरोना पाजिटिव मिले है तो वहीं दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है. वहीं 517 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, अभी तक जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5461 हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर की महिला आरक्षक, कटनी टीआई की स्टोरी में नया मोड़, पहले पति बताया अब पिता कह रही..!
जबलपुर: पावर कार के ठेका कर्मी फ्री में करा रहे तीर्थ यात्रा, रेलवे को लगा रहे चूना
जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 5010 पर पहुंची, फिर एक की मौत
जबलपुर में अब बमबाज का पुलिस ने निकाला जुलूस, वारदत को अंजाम देने कर रहा था साथी का इंतजार
Leave a Reply