पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम तलाड़ खितौला में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब पैदल जा रहे युवक संतोष कोल को ट्रेक्टर ने कुचल दिया, हादसे को देख साथी सहित अन्य लोगों ने संतोष को उठाकर उपचार के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर बुरी तरह पीटा इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तलाड़ खितौला निवासी संतोष कोल गांव से कुछ दूर अरुण जैन के वेयर हाउस में काम करता है, शाम 7.30 बजे के लगभग संतोष अपने साथी नरेश कोल के साथ काम निपटाकर घर जाने के लिए निकला, दोनों बातचीत करते हुए जब जा रहे थे, इस दौरान पीछे से आए बिना नम्बर के ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी, टे्रक्टर की टक्कर लगते ही संतोष कोल उछलकर सामने की ओर गिरा, जिसे चालक कुचलते हुए निकल गया, हादसे में संतोष के शरीर पर गंभीर चोटें आई, वहीं हादसे को देख साथी नरेश सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई, इनमें कुछ ने पीछा करते हुए ट्रेक्टर को रोककर चालक को बुरी तरह पीटा, वहीं संतोष को उपचार के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने संतोष कोल को मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, जिन्होने घटना को लेकर प्रदर्शन किया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद चालक को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 5010 पर पहुंची, फिर एक की मौत
जबलपुर: पावर कार के ठेका कर्मी फ्री में करा रहे तीर्थ यात्रा, रेलवे को लगा रहे चूना
Leave a Reply