पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में तीसरी लहर कहर ढा रही हो लेकिन जबलपुर में कोरोना संक्रमण से आज कुछ राहत है, आज यहां पर कोरोना संक्रमण के 650 पाजिटिव मामले सामने आए है तो 615 पीडि़तों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, वहीं एक पीडि़त की मौत हुई है. एक्टिव मामले 5666 अभी भी है, डाक्टरों का कहना है कि संक्रमितों के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हो रहा है.
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के संकेत मिलने लगे है, वहीं तीसरी लहर का पीक इंदौर में 23 जनवरी को आ चुका है, भोपाल में एक दो में आ जाएगा, वही ओमिक्र ोन की रफ्तार व संक्रमण की दर को देखा जाए तो अभी तीन दिन तक पीक रहेगा, ऐसा विशेषज्ञों का कहना है. वहीं जबलपुर की बात की जाए तो 25 जनवरी को 970 संक्रमित मिलने के बाद आज 650 पाजिटिव मामले सामने आए है वहीं 615 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट, दुबई जाने वाले 98 यात्री में से 15 मिले संक्रमित
कोरोना संकट: बजट सत्र के दौरान अलग-अलग समय पर 5-5 घंटे चलेगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही
भारत की 12 खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में, एएफसी एशिया कप से होना पड़ा टीम को बाहर
देश में कोरोना केस में 16% की कमी, पॉजिटिविटी रेट घटकर 15.52% हुआ
Leave a Reply