नजरिया. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए किसानों की नाराजगी बड़ा सवाल है, खासकर जाट समाज की नाराजगी चुनाव में क्या रंग दिखाएगी, इसे लेकर मोदी टीम सियासी आशंकाओं के घेरे में है?
यही वजह है कि अमित शाह जाट नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, हालांकि फायदा कितना होगा, यह प्रमुख पत्रकार दीपक शर्मा के इस ट्वीट से समझा जा सकता है.... अमित शाह के ‘जाट पंचायत’ की शोभा बढ़ाते इन साहब का नाम कृष्ण पाल सिंह हैं, आप भाजपा युवा मोर्चा बुलंदशहर के महामंत्री हैं.
हाल ही में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में इन्हें कुल 1 वोट मिले थे, जो शायद इनका खुद का था!
ऐसे ‘भारी जन समर्थन’ वाले नेता पश्चिमी यूपी में भाजपा की ताकत हैं?
https://mobile.twitter.com/DeepakSEditor/status/1486352346322173962/photo/1
Loading...
उधर, खबर है कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने न्योते के सवाल पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा को ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए कहा कि- न्योता मुझे नहीं, उन 700 से ज्यादा किसान परिवारों को दें जिनके घर उजाड़ दिए? कृषि आंदोलन के दौरान जिस तरह से किसानों पर अत्याचार हुआ, उसे कैसे भुलाया जा सकता है?
खबरों की मानें तो जयंत चौधरी ने कहा कि- हमने गलत राह नहीं चुना, बल्कि इस बार उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसान वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!
यही नहीं, खबरों पर भरोसा करें, तो रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह का भी कहना है कि- रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता?
इतना ही नहीं, रालोद जिलाध्यक्ष डॉ जगपाल तेवतिया ने कहा कि- भाजपा को इस बार जाट समाज वोट देने को तैयार नहीं है, इस बार वेस्ट यूपी में जाट और मुस्लिम गठजोड़ भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है!
https://mobile.twitter.com/jayantrld/status/1486338733817602054
Loading...
बहरहाल, जाट समाज सहित जयंत चौधरी को बीजेपी की ओर से मनाने की कोशिश दो कारणों से हो रही है, एक- मतदान में ज्यादा नुकसान नहीं हो और दो- चुनाव के बाद बहुमत जुटाने की जरूरत पड़ी तो यह भूमिका काम आए?
देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी जाट समाज को मनाने के मकसद में कितना कामयाब होती है?
https://mobile.twitter.com/PalpalIndia/status/1486369770719318018
Loading...Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह बीजेपी में होंगे शामिल
यदि यूपी में असली जातिवाद चला, तो आधी आबादी को पूरा हक मिल जाएगा?
Leave a Reply