शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 550 अंक चढ़कर 57800 के ऊपर खुला, Nifty 17200 के पार

शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 550 अंक चढ़कर 57800 के ऊपर खुला, Nifty 17200 के पार

प्रेषित समय :09:52:22 AM / Fri, Jan 28th, 2022

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. कल की बाजार की बड़ी गिरावट के बाद आज स्टॉक मार्केट हरे निशान में खुलता है तो ये गैपअप ओपनिंग आज के कारोबार के लिए अच्छा संकेत दिखा सकती है. सेंसेक्स आज 550 अंक ऊपर चढ़कर 57,800 के ऊपर दिखाई दे रहा है.

आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 98 अंकों की तेजी के बाद 17208 के लेवल पर खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 550.07 अंक ऊपर 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 57,827 पर खुलते ही बढ़त पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी में आज 50 में से 48 शेयरों में तेजी के निशान में कारोबार हो रहा है और केवल दो शेयर गिरावट में हैं. आज के कारोबार में निफ्टी ने 17280 का ऊपरी लेवल छू लिया था. बैंक निफ्टी में शुरुआती मिनटों में ही 300 अकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और 38,200 के पार हो गया है.

प्री-ओपनिंग में बाजार अच्छी उछाल दिखा रहा है और सेंसेक्स बाजार खुलने से पहले ही 405.49 अंक यानी 0.71 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 57,682 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में 98 अंकों के उछाल के बाद 17208 के स्तर पर प्री-ओपनिंग में ट्रेडिंग देखने को मिल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स में 1100 से ज्‍यादा की गिरावट तो निफ्टी पहुंचा 17000 के नीचे

शेयर मार्केट में पहले भारी गिरावट फिर रिकवरी, सेंसेक्स 366 पॉइंट्स बढ़कर 57858 पर बंद

शेयर मार्केट में भारी मंदी: सेंसेक्स 1545 पॉइंट्स गिर कर बंद, एक हफ्ते में निवेशकों के 20.40 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 882 अंक गिरकर 56,600 के करीब, निफ्टी फिर 17,000 के नीचे

Leave a Reply