पलपल संवाददाता, जबलपुर/ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में पूर्व डीएसपी महेश शर्मा व उनकी पत्नी ममता शर्मा के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है, दोनों पर 20 लाख रुपए की हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज है, इनकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ग्वालियर में एक युवा कारोबारी यतेन्द्र सिकरवार उर्फ शैंकी ने आत्महत्या कर ली, उसने सुसाइट नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार महेश शर्मा व उनकी पत्नी ममता को ठहराया थ, उसने यहां तक लिखा कि दोनों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं, ममता शर्मा का जबलपुर में मायका है, वह यहां पर एक्टिवा गाड़ी से घूमते हुए देखी जाती रही है.
बताया गया है कि पूर्व डीएसपी महेश शर्मा की पत्नी ममता शर्मा ग्वालियर में स्पा सेंटर का संचालन करती रही, जिसके चलते उसके नेताओं से लेकर अधिकारियों तक बड़े-बड़े लोगों से संबंध रहे. शैंकी पिता ने आरोप लगाया कि ममता शर्मा ने उसके बेटे को फोन करके बाड़ा बुलाया, जहां पर कोल्डड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, इसके बाद शैंकी का अश£ील वीडियो बना लिया, इसके बाद से ममता शर्मा ब्लैकमेल करती रही, यहां तक कि डीएसपी महेश शर्मा बोलता था कि मेरी बेटी की शादी में दहेज का सारा खर्चा शैंकी तू उठाएगा, ममता शर्मा आए दिन शैंकी को फोन करके रुपए मांगती रही, एक दिन शैंकी कटिंग करा रहा था तब यहां आई और 17 हजार रुपए ले गई, ममता ने शैंकी के बड़े भाई अजय सिकरवार की शादी में भी पहुंचकर बहुत हंगामा किया था. लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर शैंकी से आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में शैंकी ने लिखा कि ममता व उनके पति महेश शर्मा ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मांग कर रहे है, दोनों साजिश के चलते मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है, मेरी मौत के जिम्मेदार ये दोनों है, मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी पहले प्रकरण दर्ज करने तैयार नहीं थी, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश, विरोध प्रदर्शन के बाद मामला दर्ज किया गया. यहां तक कि डीएसपी महेश शर्मा व उनकी पत्नी ममता शर्मा पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है, दोनों ग्वालियर के बिरला नगर में निवासरत रहे, ममता का मायका जबलपुर का है यहां पर वह हमेशा ही आती रही, जिसे लोगों ने कई बार एक्टिवा, एक्सिस गाड़ी पर घूमते हुए देखा है, ग्वालियर पुलिस जबलपुर आई थी और उसके मायके तक तलाश की लेकिन ममता का कहीं पता नहीं चल सका है, पिछले दिन मोबाइल खुला तो उनकी लोकेशन झांसी रोड मिली लेकिन कुछ देर बाद ही मोबाइल फोन बंद हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के कैफे में कोरोना वैक्सीनेशन डाटा एंट्री आपरेटर के साथ रेप..!
एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से राहत, 650 पाजिटिव निकले, 615 डिस्चार्ज, एक की मौत
एमपी के जबलपुर में एक एसडीएम ने बेटियों को दिलाई पिता की जमीन में हिस्सेदारी, अब हो रही तारीफ
Leave a Reply