पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मुडिय़ा बायपास रोड पनागर में सिहोरा की ओर से आई कार के चालक ने बाईक सवार मामा लक्ष्मीनारायण ताम्रकार व भांजे राजेश उर्फ बुल्ले को टक्कर मार दी, जिससे लक्ष्मीनारायण का सिर धड़ से अलग हो गया, वहीं भांजे राजेश उर्फ बुल्ले ताम्रकार के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हादसे को लेकर आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने कार को जब्त करते हुए घायल राजेश को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर फरार चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पनागर के विद्यासागर वार्ड निवासी राजेश उर्फ बुल्ले ताम्रकार अपने मामा लक्ष्मीनारायण ताम्रकार उम्र 65 वर्ष निवासी कोतवाली के साथ धर्मेश उर्फ गुरु उपाध्याय के मातेश्वरी ढाबा पहुंचा, जहां पर दोनों ने जबलपुर से छतरपुर जाने के लिए बस की बुकिंग की, इसके बाद लक्ष्मीनारायण ताम्रकार ने भांजे राजेश को मोटर साइकल में बिठाया और पनागर के लिए रवाना हो गए, जब वे मुडिय़ा बायपास से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सिहोरा की ओर से आई नई कार के चालक ने टक्कर मार दी, कार की टक्क र ऐसी लगी कि लक्ष्मीनारायण ताम्रकार का सिर धड़ से अलग हो गया, वहीं भांजा राजेश भी उछलकर दूर जा गिरा, हादसे को देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच चालक कार को छोड़कर भाग निकला, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया, वहीं क्षतिग्रस्त बाईक को हटाया, इसके बाद आवागमन शुरु हो सका है. हादसे की खबर मिलते ही ताम्रकार परिवार के सदस्य, रिश्तेदार व परिचित भी मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. इधर पुलिस ने पूछताछ के बाद फरार हुए कार के चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है, आसपास ढाबों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में एक एसडीएम ने बेटियों को दिलाई पिता की जमीन में हिस्सेदारी, अब हो रही तारीफ
एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से राहत, 650 पाजिटिव निकले, 615 डिस्चार्ज, एक की मौत
जबलपुर में कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने ही चोरी किए लाखों रुपए कीमत के मोबाइल
Leave a Reply