एमपी के जबलपुर में कम हुआ तीसरी लहर का असर, डिस्चार्ज हुए 893, पाजिटिव आए 662

एमपी के जबलपुर में कम हुआ तीसरी लहर का असर, डिस्चार्ज हुए 893, पाजिटिव आए 662

प्रेषित समय :21:15:33 PM / Sat, Jan 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में तीसरी लहर के बीच संक्रमण का असर कम होता दिखाई दे रहा है, आज भी जबलपुर में कोरोना संक्रमितों से ज्यादा डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है, यह जबलपुर के लिए राहत भरी खबर है, आज जबलपुर में 893 पीडि़तों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है तो पाजिटिव मामले 662 आए है. ऐसा ही कुछ बीते दिन भी रहा, जिसमें संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले रहे.

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में तीसरी लहर के पीक को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन जबलपुर में दो-तीन दिनों में राहत है, संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है वहीं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले पीडि़तों की संख्या ज्यादा है, यदि शुक्रवार की बात की जाए तो 590 पाजिटिव मामले सामने आए थे तो 726 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया, इसी तरह आज भी जबलपुर में 893 पीडि़तो को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, वहीं पाजिटिव मामले 662 आए है, जिसे राहत भरी खबर कहा जा सकता है. जबलपुर में सबसे ज्यादा मामले 25 जनवरी को आए थे, जिसमें संक्रमितों की संख्या 970 रही, जिससे हड़कम्प मच गया था, इसके बाद संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है, लोग तीसरी लहर के बीच स्वयं जागरुक होकर मास्क का उपयोग कर रहे है, सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इस डीएसपी व उसकी जबलपुर निवासी पत्नी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम, स्पा सेंटर की आड़ में करते रहे ब्लैकमेल, एक युवक की आत्महत्या

एमपी के जबलपुर में कार की टक्कर से मामा की सिर धड़ से हुआ अलग, भांजा घायल

जबलपुर के कैफे में कोरोना वैक्सीनेशन डाटा एंट्री आपरेटर के साथ रेप..!

एमपी के जबलपुर में थानाप्रभारी के घर के सामने सनसनीखेज वारदात, युवक के सिर पर पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!

एमपी के जबलपुर में मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे लुटेरों से भिड़ गई छात्रा, एक को गिरेबान पकड़कर ले गई थाने

एमपी के जबलपुर में एक एसडीएम ने बेटियों को दिलाई पिता की जमीन में हिस्सेदारी, अब हो रही तारीफ

Leave a Reply