क्या यूपी की सियासत में मोदी टीम की 'फायर प्रूफ काठ की हांडी' चढ़ पाएगी?

क्या यूपी की सियासत में मोदी टीम की

प्रेषित समय :21:25:03 PM / Sat, Jan 29th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. यूपी में योगी सरकार की उपलब्धियों पर मोदी सरकार के मुद्दे भारी पड़ रहे हैं, यही वजह है कि भाजपा का सत्ता का समीकरण सुधारने के लिए मोदी टीम 'फायर प्रूफ काठ की हांडी' तैयार करने में लगी हुई है?

इसी क्रम में जाटलैंड को लुभाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि- भाजपा के दरवाजे जयंत चौधरी के लिए खुले हैं!

हालांकि, एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने यह साफ कर दिया कि वे इसे लेकर क्या सोचते हैं?

उनका मानना है कि- भाजपा के दिल में उनके और किसानों के लिए कोई जगह नहीं है!

जब उनसे पूछा गया कि गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा बयान क्यों दिया?

तो.... जयंत चौधरी ने कहा कि- जो लोग हमारे साथ और भाजपा के खिलाफ हैं, उन्हें वे लोग बरगलाना चाहते हैं, वे उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि इनका वोटर हमारे साथ हैं, वे यह मैसेज देना चाहते हैं कि आरएलडी को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें, यह उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा है. उनके दिल में ना मेरे लिए और ना ही जिनकी मैं वकालत या जिनके लिए मैं लड़ते आया हूं- किसानों के लिए कोई जगह नहीं है!

क्या पीएम मोदी ने माफी मांग कर कृषि कानून रद्द करके डैमेज कंट्रोल किया है?

इस सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि आप किसी को चोट पहुंचाए और एक साल बाद माफी मांगे और फिर चोट दे दें, मूल समस्या का कोई समाधान नहीं किया, जिन किसान परिवारों ने अपना सब कुछ खोया है, उनके परिवारों का ख्याल नहीं रखा गया, अभी तक किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस नहीं लिए गए, एमएसपी की बात पर कोई समाधान नहीं हुआ, टेनी जी (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा) अभी भी मंत्री हैं, क्यों मंत्री हैं? ऐसा क्या दबाव है? ये सारे सवाल किसानों के मन में हैं, भाजपा की जमीन खिसक रही है, इसलिए कृषि कानून वापस लिए गए हैं!

देखना दिलचस्प होगा कि यूपी चुनाव में मोदी टीम की 'फायर प्रूफ काठ की हांडी' चढ़ पाएगी या नहीं?

जयंत चौधरी से बातचीत यहां देख सकते हैं....
https://ndtv.in/india-news/no-place-for-me-and-farmers-in-bjps-heart-rld-leader-jayant-chaudhary-2736380

मोदीजी के रहते योगीजी को विपक्ष के विरोध की जरूरत नहीं है?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन, यह है कारण

यूपी: रामपुर में जेल के बाहर पुलिसकर्मियों ने लगाए जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने पर 6 को नोटिस जारी

अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

यूपी: अखिलेश का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- हेलिकॉप्टर उडऩे नहीं दिया जा रहा

यूपी: अखिलेश का बीजेी पर बड़ा आरोप, कहा- हेलिकॉप्टर उडऩे नहीं दिया जा रहा

Leave a Reply