यूपी: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन, यह है कारण

यूपी: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन, यह है कारण

प्रेषित समय :17:58:38 PM / Sat, Jan 29th, 2022

लखनऊ. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन नहीं करने का फैसला लिया है. ऐसा उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. घर-घर जाकर प्रचार करने से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था.

सहारनपुर पहुंचे थे गृहमंत्री अमित शाह

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में मथुरा और कैराना में घर-घर जाकर पर्च बांटे थे. शनिवार को वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए देवबंद, सहारनपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपना 25 मिनट का कार्यक्रम 5 मिनट में ही पूरा कर दिया.

बीजेपी बांट रही कोरोना

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्चा बांटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी और गृहमंत्री कोरोना बांट रहे हैं.

कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा उल्लंघन

सहारनपुर के आईआईएमटी कॉलेज में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना है. मैं देवबंद गया था, लेकिन काफी संख्या में लोग इक_ा हो गए, जिससे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था. इस वजह से मुझे देवबंद और मुजफ्फरनगर में अपने कार्यक्रम को रोकना पड़ा.

अखिलेश यादव को झूठ फैलाते हुए शर्म नहीं आती

इससे पहले, सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश बाबू, क्या आपको खुलेआम झूठ फैलाने में शर्म नहीं आती? पिछले 5 वर्षों में डकैती और लूट के अपराधों में क्रमश: 70 प्रतिशत और 69.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. हत्या के अपराधों में 30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने कल प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें चौधरी जयंत सिंह को भी उनके बगल में सीट दी गई. अखिलेश बाबू, हालांकि आपकी पार्टी सत्ता में नहीं आती, लेकिन अगर ऐसा होता है तो आपके बगल में कौन बैठेगा, जयंत भाई या आजम खान?.

सपा ने प्रत्येक जिले को दिया दंगा, बाहुबली और घोटाला

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा सरकार ने अपने शासन के दौरान प्रत्येक जिले को एक मिनी सीएम, एक बाहुबली, एक घोटाला और एक दंगा दिया. यही सपा के लिए विकास की परिभाषा थी. इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने प्रत्येक जिले को एक जिला, एक उत्पाद योजना, एक प्रमुख उद्योग और एक मेडिकल कॉलेज दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

यूपी: अखिलेश का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- हेलिकॉप्टर उडऩे नहीं दिया जा रहा

यूपी चुनाव: बीजेपी ने जारी की 91 उम्मीदवारों की सूची, सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि को मिला टिकट

यदि यूपी में अपना हक हासिल करने में 'औरत' हार जाए तो 'मर्दों' को दोष मत देना?

अभिमनोजः क्या जाट, किसान आंदोलन का हिसाब चुकता करेंगे, यूपी चुनाव में?

Leave a Reply