लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर रोकने का मामला गरमाता जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से आई सफाई के बाद अखिलेश यादव और भड़क गए हैं. अखिलेश ने सवाल किया कि अगर एयर ट्रैफिक था तो बीजेपी नेताओं ने मुझसे पहले कैसे उड़ान भरी.
अखिलेश को शुक्रवार की दोपहर दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाना था. वहां रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ उनकी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस थी. अखिलेश ने दिल्ली से दावा किया कि मेरे हेलिकॉप्टर को बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. अखिलेश के दावे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने निशाना भी साधा.
अखिलेश के आरोपों पर बाद में दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सफाई आई तो वह और भड़क गए. अखिलेश ने कहा कि मुझसे पहले भाजपा के नेताओं के हेलिकाप्टरों ने उड़ान भरी थी. उनके लिए कोई एयर ट्रैफिक क्यों नहीं था. मुझे दो घंटे इंतजार कर दिया लेकिन उन्हें नहीं रोका गया. बीजेपी चाहे जो कर ले, यूपी के लोगों ने उन्हें हटाने की तैयारी कर ली है.
अखिलेश ने कहा कि वह दो घंटे तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहे. चुनाव आयोग से भी इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर कोई रैली में जा रहा है और उसे इतनी देर तक रोका जाएगा तो कैसे काम कर सकेगा. अखिलेश ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है बीजेपी चुनाव से पहले कुछ भी करना चाहती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत इन प्रदेशों में बारिश से और बढ़ेगी सर्दी; IMD ने जारी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भाजपा सहित सभी दलों ने दलितों-पिछड़ों पर लगाया बड़ा दांव
उत्तर प्रदेश में भाजपा सहित सभी दलों ने दलितों-पिछड़ों पर लगाया बड़ा दांव
उत्तर प्रदेश में आप ने जारी की पहली लिस्ट, जातिगत समीकरणों को भी साधने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए आज से होगा नामांकन
Leave a Reply