पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सीओडी कालोनी सुहागी अधारताल में रहने वाले सगे भाईयों के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी रुपए पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की वारदात उस वक्त हुई है, जब दोनों भाई परिवार सहित भान्जे की शादी में कटनी गए थे. चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार सीओडी कालोनी निवासी मिथलेश कुमार गौतम व्हीकल फैक्टरी से चार्जमैन के पद से रिटायर्ड हुए है, वहीं उनका छोटा भाई इंद्रकुमार गौतम व्हीकल फैक्टरी में जेडब्ल्यूएम के पद पर पदस्थ है, दोनों के घर भी आजू-बाजू में ही रहते है. 26 जनवरी को कटनी में भान्जे के शादी समारोह में शामिल होने दो भाई घर में ताला लगाकर परिवार सहित चले गए, इस दौरान मिथलेश कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरो ने 45 हजार रुपए नगद, सोने व चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया, इसके बाद इंद्र कुमार के घर को भी निशाना बनाया, यहां से भी चोरों ने 10 हजार रुपए नगद, सोने, चांदी के जेवरों सहित गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. बीते दिन मिथलेश कुमार घर आए तो देखा कि दरवाजा कटर से कटा हुआ है, अंदर गए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है, आलमारी में रखे जेवर व नगदी गायब है. उन्होने तत्काल अपने भाई इंद्रकुमार को भी फोन किया तो वे भी आ गए, उन्होने देखा कि दरवाजा का ताला टूटा है, अंदर रखे दस हजार रुपए नगद, सोने व चांदी के जेवर गायब है. दोनों भाईयों के घर में हुई चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई, घर को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकालकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वारदात में क्षेत्र के ही किसी संदिग्ध का हाथ है, जिसे दोनों भाईयों के बाहर जाने की जानकारी थी, जिन्होने रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में कार की टक्कर से मामा की सिर धड़ से हुआ अलग, भांजा घायल
जबलपुर के कैफे में कोरोना वैक्सीनेशन डाटा एंट्री आपरेटर के साथ रेप..!
Leave a Reply